सीएम करने जा रहे मंत्रियों के साथ चिंतन शिविर, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
CM's contemplation camp: सीएम करने जा रहे मंत्रियों के साथ चिंतन शिविर, इन मुद्दों पर होगी चर्चा, अधिकारियों से भी होगी चर्चा
CM Shivraj Singh Chauhan
CM’s contemplation camp: भोपाल। सीएम शिवराज एक बार प्रदेश के मंत्रियो के साथ चिंतन शिविर करने जा रहे है। 15 अगस्त के बाद शिवराज सरकार का फिर मंत्रियों के साथ चिंतन शिविर होगा। मत्रियों के बाद इस बार अधिकारियों का भी चिंतन शिविर आयोजित होगा। अधिकारियों के साथ दो दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में मंत्रियों के स्टाफ को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। >>प्रदेश के भरोसेमंद IBC24 News Channel के साथ जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
ये भी पढ़ें- विपक्ष ने बीजेपी पर तिरंगा बेचने का लगाया आरोप, कांग्रेस मुफ्त में बांटेगी राष्ट्रीय ध्वज
CM’s contemplation camp: विभागीय योजनाओं की समयसीमा में प्रगति सुनिश्चित करने का दायित्व मंत्रियों का होगा। प्रमुख सचिवों को मंत्रियों से समन्वय कर कार्ययोजना बनानी होगी। सीएम शिवराज की इसे समीक्षा बैठक के तौर पर भी देखा जा रहा है, जिसमे प्रधानमंत्री आवास, मातृ वंदना और प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना में मध्य प्रदेश की उपलब्धि के साथ नगरों और ग्रामों का गौरव दिवस मनाने और चिकित्सा पाठ्यक्रम की पुस्तकें हिंदी में प्रकाशित करने पर भी चर्चा की जाएगी।

Facebook



