कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर CM ने बुलाई बैठक, रविवार दोपहर 12 बजे CM हाउस में होगी बैठक | CM called a meeting regarding new variants of Corona, meeting will be held at CM House at 12 noon on Sunday

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर CM ने बुलाई बैठक, रविवार दोपहर 12 बजे CM हाउस में होगी बैठक

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर CM शिवराज ने महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, कल दोपहर 12 बजे CM हाउस में बैठक होगी। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : November 27, 2021/11:32 am IST

meeting regarding new variants of Corona : भोपाल। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर CM शिवराज ने महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, कल दोपहर 12 बजे CM हाउस में बैठक होगी। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें: पिछली सरकार के विपरीत मोदी सरकार ने करोड़ों शौचालय बनवाकर महिलाओं को सम्मान दिया:ईरानी

बता दें कि बीते 2 साल तक लाखों लोगों की जिंदगी छीनने वाला कोरोना वायरस नए अवतार में सामने आया है.. कोरोना के नए वैरिएंट से कई देशों में हड़कंप मच गया है..WHO ने नए वैरिएंट का नाम ओमिक्रान रखा है…एक्सपर्ट का मानना है कि ओमिक्रॉन अब तक सबसे खतरनाक वैरिएंट है..बड़ी बात ये है कि दक्षिण अफ्रिका में नए वैरिएंट के सामने आने के बाद 210 फीसद मामले बढे हैं..आखिर कितना खतरनाक है ओमिक्रॉन..क्या इस वैरिएंट से देश में नई लहर आएगी..और इस नए अवतार से निपटने हम कितने तैयार हैं…इसे लेकर अब देश के साथ ही राज्य सरकारें भी एक्शन मोड में आ गई हैं।

ये भी पढ़ें: एमएसआरटीसी हड़ताल: 18 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम पर लौटे, करीब तीन हजार कर्मी निलंबित

मध्यप्रदेश में डेल्टा प्लस के 2 नए मरीज मिले, एक को लग चुका है वैक्सीन के दोनों डोज

 
Flowers