Reported By: Kavi Chhokar
,Foundation stone of Sehore Railway Station
Foundation stone of Sehore Railway Station : सीहोर। मध्यप्रदेश के जिला सीहोर में 26 फरवरी को रेलवे स्टेशन के विकास की आधारशिला रखने आएंगे। सीएम मोहन यादव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुड़ेंगे। वर्चुअल सीहोर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास की नींव रखने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 फरवरी को सीहोर आएंगे। कार्यक्रम 26 फरवरी की सुबह 11.30 बजे आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में दोपहर 12.20 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी वर्चुअल जुड़ेंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।
Foundation stone of Sehore Railway Station : कलेक्टर प्रवीण सिंह ने भी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। बता दें कि सीहोर रेलवे स्टेशन पर दोनों ओर के प्लेटफार्म चौड़ीकरण के साथ ही प्लेटफार्म नंबर एक की ऊंचाई भी बढ़ाई जाएगी। ताकि यहां ट्रेन में चढ़ते या उतरते समय कोई हादसा न हो। यही नहीं लंबे समय से चल रही मांग को देखते हुए अब यहां दोनों प्लेटफार्म पर साइनेज भी लगाए जाएंगे। ताकि यात्रियों को अपने कोच की पोजिशन पता करने में परेशानी न हो। इसके लिए रेलवे लगभग 25 करोड़ रुपए खर्च करेगा।