Lokmata Devi Ahilyabai Jayanti: मध्यप्रदेश की सड़कों पर दिखा नारी शक्ति का दम, सीएम मोहन ने अहिल्या वाहिनी को दिखाई हरी झंडी, शेयर किए बाइक रैली के PHOTOS

Lokmata Devi Ahilyabai Jayanti: मध्यप्रदेश की सड़कों पर दिखा नारी शक्ति का दम, सीएम मोहन ने अहिल्या वाहिनी को दिखाई हरी झंडी, शेयर किए बाइक रैली के PHOTOS

Lokmata Devi Ahilyabai Jayanti: मध्यप्रदेश की सड़कों पर दिखा नारी शक्ति का दम, सीएम मोहन ने अहिल्या वाहिनी को दिखाई हरी झंडी, शेयर किए बाइक रैली के PHOTOS

Lokmata Devi Ahilyabai Jayanti | Photo Credit: MPDPR

Modified Date: May 30, 2025 / 04:19 pm IST
Published Date: May 30, 2025 4:19 pm IST

भोपाल: मध्यप्रदेश के हर जिले में 30 मई नजारा कुछ अलग ही था। हर जिले में महिलाओं ने नारी शक्ति का प्रदर्शन किया। महिलाओं ने बाइक रैली निकालकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। उन्होंने देश प्रेम के लिए लोगों को प्रेरित भी किया। दरअसल, प्रदेश में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर का 300वां जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। इसी के तहत कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश व्यापी महिला वाहन रैली और महिला प्रतिभागियों की बस को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने महिलाओं के इस प्रदर्शन पर उनका अभिनंदन किया।

Read More: Monalisa Hot Pic: ब्लैक डीपनेक ड्रेस में कहर बरपाती दिखी मोनालिसा, देखें हॉट तस्वीरें

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर नारी शक्ति की तस्वीरें भी शेयर कीं। उन्होंने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी के 300वें जयंती वर्ष के समापन अवसर पर आज शौर्य स्मारक, भोपाल से ‘अहिल्या वाहिनी’ नाम से प्रदेशव्यापी महिला वाहन रैली एवं ‘माँ तुझे प्रणाम’ योजना के अंतर्गत महिला प्रतिभागियों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन से एक दिन पहले आयोजित की गई यह रैली मातृशक्ति की आत्मनिर्भरता व आत्मविश्वास की अप्रतिम झलक है। आप सभी का हृदय से वंदन-अभिनंदन करता हूं।

 ⁠

Read More: Bijapur IED Blast: नक्सलियों की कायराना करतूत… प्रेशर IED की चपेट में आने से 3 ग्रामीण घायल, हालत गंभीर 

प्रगति के नए अध्याय का शुभारंभ

उन्होंने कहा कि यह आयोजन देवी अहिल्याबाई जी की उस युगद्रष्टा चेतना को समर्पित है, जिसमें उन्होंने अपने सुशासन, न्यायप्रियता और करुणा से महिला सशक्तिकरण की नींव मजबूत कर प्रगति के नए अध्याय का शुभारंभ किया था। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए 31 मई का दिन बेहद महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक होगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में जंबूरी मैदान में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी के 300वें जयंती पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में पधारेंगे। वे प्रगति की सौगातें देंगे। महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी इंदौर मेट्रो ट्रेन और सतना व दतिया के नए हवाई अड्डे का लोकार्पण करेंगे। साथ ही सिंह​स्थ 2028 के कार्यों का शुभारंभ करते हुए शिप्रा के किनारे 30 किमी घाटों के निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।