Home » Madhya Pradesh » CM Mohan Yadav's magic worked in Delhi Assembly... he was given the command of campaigning on 12 seats
Ad
Delhi Election Results 2025 Live : दिल्ली विधानसभा में चला सीएम मोहन यादव का जादू.. 12 सीटों पर मिली थी प्रचार की कमान, 11 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीत की ओर
Delhi Election Results 2025 Live : दिल्ली विधानसभा में चला सीएम मोहन यादव का जादू.. 12 सीटों पर मिली थी प्रचार की कमान, 11 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीत की ओर
Publish Date - February 8, 2025 / 03:04 PM IST,
Updated On - February 8, 2025 / 03:06 PM IST
MP Latest News | Image Credit : MP DPR
HIGHLIGHTS
दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीएम मोहन यादव का जादू दिखाई दे रहा है।
मोहन यादव ने चुनाव में 12 सीटों पर प्रचार की कमान सौंपी थी जिसमें 11 सीटों पर भाजपा के प्रतयाशी विजयश्री की ओर बढ़ रहे हैं।
वीडी शर्मा ने कहा कि यही लोग दिल्ली को आपदा में लेकर गए थे अब वह खुद आपदा में चले गए हैं।
नई दिल्ली: Delhi Election Results 2025 Live दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आज घोषित किए जा रहे हैं। कुल 70 सीटों पर चुनावी मुकाबला हुआ है, जिसमें 699 उम्मीदवारों का भाग्य आज तय होगा। मतदान के बाद से लगातार चल रहे कयासों के बीच आज शाम तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बनने जा रही है। रुझानों में कई सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। 27 साल बाद बीजेपी सत्ता में वापसी की ओर दिख रही है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के पूर्व सीएम सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं। भाजपा के प्रवेश वर्मा ने उन्हें 3186 वोटों से मात दी है। दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ी भूमिका निभाई है।
वहीं बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई दिग्गज नेताओं ने प्रचार प्रसार किया जिसमें मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव भी शामिल थे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीएम मोहन यादव का जादू दिखाई दे रहा है क्योंकि मोहन यादव ने चुनाव में 12 सीटों पर प्रचार की कमान सौंपी थी जिसमें 11 सीटों पर भाजपा के प्रतयाशी विजयश्री की ओर बढ़ रहे हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव के प्रचार को जनता का आशीर्वाद मिला है। मालवीय नगर, नफजगढ़, उत्तम नगर, विकासपुरी, नांगलोई, त्रिनगर, बादली, मुस्तफाबाद, रोहिणी, मादीपुर, हरीनगर सीटों पर दिखा सीएम डॉक्टर यादव के प्रचार का असर दिखाई दे रहा है। सीएम डॉ यादव दिल्ली में भाजपा की बड़ी जीत के सहभागी बने।
दिल्ली में बीजेपी की जीत पर वीडी शर्मा का बयान
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर एमपी बीजेपी में जश्न का माहौल बना हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा,कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी है। भाजपा कार्यकर्ता आतिशबाजी कर ढोल नंगाडो की थाप पर जश्न मना रहे हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का IBC 24 पर बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जीत मोदी सरकार की नीतियों की जीत है। बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी बीजेपी पर भरोसा जताया है। मोदी है तो मुमकिन है का नारा दिल्ली में गूंजा हैं। केजरीवाल सहित बड़े नेताओं के चुनाव हारने पर वीडी शर्मा बोले कि उन्हें तो हराना ही था क्योंकि यही लोग दिल्ली को आपदा में लेकर गए थे अब वह खुद आपदा में चले गए हैं। कांग्रेस माइनस में जा रही है। दिल्ली चुनाव में एमपी की नेताओं की भूमिका पर कहा कि हम एक कार्यकर्ता हैं जहां भी जिम्मेदारी दी जाती है पूरी शिद्दत के साथ काम करते हैं।
Fastest Smartphone in the segment*- The powerful MediaTek Dimensity 7300 processsor built on power-efficient 4nm TSMC process delivers a lag-free everyday experience with lower power consumption. Z10x also has an impressive AnTuTu Score of 728K+. Enjoy faster data transfers with UFS 3.1 storage type and ample storage space with 256 GB edition for the future requirements.
6500mAh Battery + 44W FlashCharge- The massive 6500 mAh* battery keeps you always ahead and deliver all-day energy in fulfilling daily entertainment and adventures. The phone has ultra-high energy density that significantly increases battery capacity without causing the phone body to get thicker. 44W FlashCharge charges at incredible speed, restoring full power in no time.
120 Hz Eye Care Display- It delivers exceptional clarity and ultra-smooth visuals even in bright sunlight. 6.72” (17.06cm) Massive Screen along with 120Hz Refresh rate enhances your experience like never before. Dual stereo Speaker- 400% volume boost. Built tough, the Z10x is also military-grade certified for durability, combining beauty with resilience.
Ultra HD Image Quality- Snap stunning photos with 50MP Ultra HD Camera. Capture high resolution true-to-life 4K quality videos to bring out the director inside you. Powered by AI, features include AI Erase, AI Photo Enhance, AI Documents, AI Screen Translation at Your Fingertips.
Latest Software Experience- Runs on Funtouch OS 15, based on Android 15, offering a seamless experience with 2 years of Android updates, 3 years of security patches, *T&C apply.
Segment's biggest battery 5G smartphone* - Powered by a massive 6000mAh battery & 15W FlashCharge, keeping you ahead of the day with uninterrupted energy for entertainment, work, and everything in between
Dimensity 6300 5G Processor with 433K+* AnTuTu Score - A highly power efficient 6nm chip with CPU speeds upgraded to reach 2.4 GHz delivering a lag-free everyday experience with low power consumption.
IP64 Rated & Military Grade Shock-Resistance* - Fearless against the dust, rain, Forging Ahead. No need to worry about unexpected splashes in life with IP64 protection. Also, enjoy Protection from accidental drops from pockets or desks with Military grade shock resistance.
50MP Sony AI Camera - Snap stunning photos with advanced AI features like AI erase, AI Photo enhance, AI document mode & many more.
1000 nits High Brightness Display - Enjoy the ultimate viewing experience with 6.74" (17.13 cm) Large display, 90Hz Refresh Rate & 1000 nits High brightness mode
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आज घोषित किए जा रहे हैं और रुझानों के अनुसार बीजेपी आगे चल रही है।
2. अरविंद केजरीवाल को कौन हराया?
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भाजपा के प्रवेश वर्मा ने 3186 वोटों से हराया।
3. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर वीडी शर्मा ने क्या बयान दिया?
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की जीत मोदी सरकार की नीतियों की जीत है। उन्होंने यह भी कहा कि बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय ने बीजेपी पर भरोसा जताया है।
4. दिल्ली चुनाव में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की भूमिका क्या थी?
सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 12 सीटों पर प्रचार की जिम्मेदारी संभाली थी, और इन सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी विजय की ओर बढ़ रहे हैं।
5. दिल्ली चुनाव परिणाम में कांग्रेस की स्थिति क्या है?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति कमजोर दिख रही है, और पार्टी माइनस में जा रही है, जैसा कि वीडी शर्मा ने बयान दिया।