Sonam Raghuvanshi: राजा रघुवंशी हत्या मामले में सीएम मोहन का बड़ा बयान, कहा- मैं इस घटना से आहत हूं
Sonam Raghuvanshi: राजा रघुवंशी हत्या मामले में सीएम मोहन का बड़ा बयान, कहा- मैं इस घटना से आहत हूं
Sonam Raghuvanshi | Image Credit- MPDPR
- राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी ने देशभर में सनसनी फैला दी है, पत्नी सोनम अब तक लापता
- सीएम मोहन यादव ने कहा – “यह घटना समाज के लिए सबक और चेतावनी है
- CBI जांच की मांग, कई चौंकाने वाले खुलासों की उम्मीद
भोपाल: Sonam Raghuvanshi मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से आई दर्दनाक खबर ने पूरे देश को झकझोर कर दिया है। राजा रघुवंशी एक ऐसा नाम जिसके लिए पूरा देश आज इंसाफ मांग रहा है। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की खबर का जब खुलासा हुआ तो हर कोई दंग रह गया। अब इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बयान सामने आया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि मैं इस घटना से आहत हूं।
Sonam Raghuvanshi सीएम मोहन यादव ने कहा कि “सोनम रघुवंशी-राजा रघुवंशी की घटना समाज के लिए एक सबक होने के साथ-साथ बहुत ही दर्दनाक घटना है। इससे हमें कई सबक मिलते हैं। जब दो परिवार शादी के जरिए एक साथ आते हैं, तो बहुत ही बारीकी से चीजों का ख्याल रखना पड़ता है। बच्चों को इतना आगे जाने देने के बारे में भी सोचने की जरूरत है। मैं इस घटना से आहत हूं।”
11 मई को हुई थी शादी
बता दें कि 11 मई को राजा और सोनम की शादी हुई थी। जिसके बाद राजा अपनी पत्नी को लेकर हनीमून के लिए शिलांग चला गया। जिसके बाद 23 मई को राजा व सोनम के लापता होने की बात सामने आई। दोनों के परिवार राजा और सोनम की तलाशी के लिए पुलिस से गुहार लगाई। जिसके बाद 2 जून को शिलांग के 200 फटी गहरी खाई में राजा का शव मिला और सोनम लापता हो गई। जिसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने अमित शाह को फोन कर मामले में सीबीआई जांच की मांग की। जिसके बाद मामले में एक से बढ़कर एक कई बड़े खुलासा हुए।
#WATCH | Bhopal: On Raja Raghuvanshi murder case, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, “The Sonam Raghuvanshi-Raja Raghuvanshi incident is a lesson to the society as well as a very painful incident. It teaches us several lessons. When two families come together through marriage,… pic.twitter.com/vRogY52orh
— ANI (@ANI) June 10, 2025

Facebook



