अनाथ बच्चों के साथ CM शिवराज ने मनाई दिवाली, बोले- मामा के रहते अकेले नहीं हैं बच्चे, सरकार पूरी करेगी जरूरतें | CM Shivraj, a companion of orphaned children, celebrated Diwali

अनाथ बच्चों के साथ CM शिवराज ने मनाई दिवाली, बोले- मामा के रहते अकेले नहीं हैं बच्चे, सरकार पूरी करेगी जरूरतें

अनाथ बच्चों के साथी CM शिवराज ने मनाई दिवाली, बोले- मामा के रहते अकेले नहीं हैं बच्चे, सरकार पूरी करेगी जरूरतें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : November 4, 2021/5:20 pm IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बच्चों के साथ दीवाली मनाई, सीएम शिवराज ने उन बच्चों के साथ दिवाली मना रहे हैं जिन्होंने कोरोना काल में अपने माता पिता को खो दिया है। आज CM हाउस में 6 जिलों से करीब 53 बच्चे दिवाली कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हुए हैं। साथ ही बाकी जिलों के बच्चे भी ​सीएम शिवराज सिंह से वचुर्अल रूप से जुड़े है। इस दौरान सीएम ने बच्चों को सीएम हाउस में धुमाया और उनके साथ लंच भी किया।

ये भी पढ़ें: हिंदुस्तान में तालिबानी सजा! कैदी की पीठ पर लोहे की रॉड से लिखा ‘आतंकवादी’, जेल अधीक्षक पर बड़ा आरोप

सीएम शिवराज ने IBC24 पर कहा कि ये बच्चे जिन्होंने कोरोना में अपने माता-पिता को खो दिया है, ये मामा के रहते अकेले नहीं हैं, इनके न केवल पढ़ाई-लिखाई की जरूरत पूरी करेंगे बल्कि भावनात्मक रूप से भी मजबूत करने का प्रयास करेंगे। बच्चों की पढाई में भी राज्य सरकार मदद करेगी।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: केंद्र के बार राज्य सरकार ने भी कम किया 4 फीसदी VAT, पेट्रोल 12 तो डीजल 17 रुपए होगा सस्ता

 
Flowers