Karwa Chauth : सीएम शिवराज सिंह ने पत्नी साधना सिंह को सुनाई करवा चौथ व्रत की कथा, विधि विधान से किया पूजन, वीडियो वायरल..
सीएम शिवराज सिंह ने पत्नी साधना सिंह को सुनाई करवा चौथ व्रत की कथा!CM Shivraj narrated the story of Karva Chauth fast to his wife Sadhna
CM Shivraj narrated the story of Karva Chauth fast to his wife Sadhna
CM Shivraj narrated the story of Karva Chauth fast to his wife Sadhna : भोपाल। देशभर में करवा चौथ व्रत का त्योहार बनाया गया। सुहागनों ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखकर रात को पूजन किया एवं चांद का देख फिर व्रत तोड़ा। तो वहीं सीएम शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह ने भी करवा चौथ का व्रत रखा। सीएम हाउस में पूरी तैयारियां की गई एवं रात को शुभ मुहूर्त पर पूजन किया गया। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह ने खुद पूजन में बैठकर पत्नी साधाना सिंह को करवा चौथ की कथा सुनाई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
CM Shivraj narrated the story of Karva Chauth fast to his wife Sadhna : बुधवार को सीएम हाउस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी के साथ करवा चौथ का पर्व मनाया। सीएम ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि अखण्ड सौभाग्य के पावन पर्व करवा चौथ पर जीवन संगिनी साधना जी को जल पिलाकर व्रत का पारण करवाया। करवा मां की कृपा सभी माताओं-बहनों पर सदैव बनी रहे, सबकी मनोकामनाएं पूर्ण हों, यही प्रार्थना करता हूं।
बता दे करवा चौथ का पर हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर मनाया जाता है। इस त्यौहार पर चंद्रमा की विशेष पूजा- अर्चना की जाती है चांद दिखने के बाद विवाहित महिला अपना व्रत खोलती है। हिंदू मान्यता के अनुसार इस व्रत के पीछे महिलाओं की मंशा केवल एक ही रहती है कि उसके पति की उम्र लंबी हो और जीवन भर पति उसके साथ रहे।

Facebook



