MP Assembly Election 2023
शशिकांत शर्मा, खरगोन:
MP Assembly Election 2023: खरगोन जिले की भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी चंदरसिंह वास्कले के समर्थन में धूलकोट में चुनावी सभा करने पहुंचे मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम शिवराजसिंह ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलती है ना कर्जा माफ किया ना बेरोजगारी भत्ता दिया। अगर अब कांग्रेस आ गई तो लाडली बहना योजना ही बंद हो जायेगी। कांग्रेस की सरकार में ना लाडली रहेगी ना बहना रहेगी।
आदिवासी अंचल में वनवासियों के बीच पहुंचे शिवराजसिंह का कहना था कि आपके चेहरे पर खुशी देखूंगा तो ही मेरा मुख्यमंत्री बनना सफल होगा। आप मेरा परिवार हो आपके लिए ही में जीता हूं। आपसे आज चंदरसिंह को जीताने के लिए निवेदन करने के लिए आया हूं।
MP Assembly Election 2023: धूलकोट में सम्बोधन के दौरान सीएम शिवराजसिंह चौहान ने भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र में 40-40 करोड रूपये की 10 सीएम राईज स्कूल खोलने का भी सीएम शिवराजसिंह ने वादा किया। इस दौरान खारक बांध परियोजना डूब प्रभावितों को मुआवजा देने की भी बात की।