राहुल गांधी बोले- मध्यप्रदेश में जीतेंगे 150 सीटें, सीएम शिवराज ने किया पलटवार, कहा- मन बहलाने को बाबा यह ख्याल अच्छा है

राहुल गांधी बोले- मध्यप्रदेश में जीतेंगे 150 सीटें, CM Shivraj Statement on Rahul Gandhi Regarding to Assembly Election

राहुल गांधी बोले- मध्यप्रदेश में जीतेंगे 150 सीटें, सीएम शिवराज ने किया पलटवार, कहा- मन बहलाने को बाबा यह ख्याल अच्छा है

CM Shivraj Statement on Rahul Gandhi

Modified Date: May 29, 2023 / 03:46 pm IST
Published Date: May 29, 2023 3:46 pm IST

भोपालः CM Shivraj Statement on Rahul Gandhi मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इस चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया है। राहुल गांधी ने कहा कि हमारा आंतरिक आंकलन है कि हमें कर्नाटक में 136 सीटें मिलीं। हमें मध्य प्रदेश में 150 सीटें मिलने वाली हैं। राहुल गांधी ने कहा कि जो कर्नाटक में किया उसे रिपीट करेंगे। राहुल गांधी के इस दावे पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है।

Read More : India News Live Today 29 May: ‘मध्यप्रदेश में भाजपा जीतेगी 200 से ज्यादा सीटें’, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा दावा

CM Shivraj Statement on Rahul Gandhi सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मन को बहलाने को बाबा ख्याल अच्छा है। भाजपा मध्य प्रदेश में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी। अब उनको ख्याली पुलाव पकाने हैं तो पकाते रहें। वहीं उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि राहुल गांधी को गिनती आती है क्या? 150 का अर्थ क्या है? कांग्रेस के कुशासन से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की दुकान बंद हो चुकी है। कर्नाटक में राहुल गांधी की वजह से कांग्रेस नहीं आई है।

 ⁠

Read More : Weather Update : इस प्रदेश में भारी बारिश की संभावना, इन जिलों के ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी जानकारी 

सीएम फेस को लेकर राहुल गांधी का बयान

कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर राहुल गांधी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जब मीडिया ने उनसे पूछा कि एमपी में कांग्रेस का सीएम फेस कमलनाथ होंगे तो इस पर राहुल गांधी ने अपनी बात दोहराई और कहा कि ‘भईया 150 सीटें आने वाली हैं।’


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।