CM Mohan Indore Visit: जनता का आभार जताने आज इंदौर जाएंगे सीएम यादव, शहर को देंगे बड़ी सौगात
CM Mohan Indore Visit सीएम डॉक्टर मोहन यादव का आज इंदौर में रोड़ शो, बड़ा गणपति से भगवान गणेश के दर्शन के साथ शुरू होगा रोड शो
CM Mohan Indore Visit
CM Mohan Indore Visit: इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज इंदौर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे रोड शो कर कई बड़ी सौगात भी देने जा रहे है। सीएम यादव का आज इंदौर प्रस्तावित दौरा है। सीएम शाम चा बजे इंदौर पहुंचेंगे। सबसे पहले वे यहां बड़ा गणपति मंदिर पहुंचे पूजा-पाठ करेंगे। फिर गणपति जी का आशीर्वाद लेकर रोड शो करेंगे। करीब 4:20 पर सीएम आभार यात्रा रैली निकालेंगे।
CM Mohan Indore Visit: ये यात्रा रैली बड़ा गणपति मंदिर से राजवाड़ा तक होगी। इसके बाद राजवाड़ा पहुंच सीएम देवी अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लेंगे। इस दौरान सीएम आज इंदौरवासियों को कई बड़ी सौगात भी देने जा रहें है। 350 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे। जिसके तहत नौलखा चौराहे से एलआईजी चौराहे तक एलिवेटेड ब्रिज बनेगा।

Facebook



