Mauganj News: हटाए गए यहां के कलेक्टर और एसपी, इस घटना के बाद सरकार ने लिया एक्शन, जानें अब किसे मिली जिले की कमान

हटाए गए यहां के कलेक्टर और एसपी, Collector and SP were removed after Mauganj violence

  •  
  • Publish Date - March 19, 2025 / 09:36 AM IST,
    Updated On - March 19, 2025 / 01:47 PM IST

Today News and LIVE Update 20 March 2025

मऊगंजः Mauganj News मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में हुई हिंसा के बाद सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने जिले के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया है। नए अधिकारियों की पदस्थापना को लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More : Petrol Diesel Price News Today: पेट्रोल के दाम में सीधे 5 रुपए की कटौती, डीजल की कीमत में भी आई भारी गिरावट, जानिए अब 1 लीटर के लिए देना हो कितना

Mauganj News जारी आदेश के मुताबिक संजय कुमार जैन अब मऊगंज के नए कलेक्टर होंगे। वे अजय श्रीवास्तव की जगह लेंगे। वहीं SP रसना ठाकुर भी मऊगंज से हटाई गई। उनकी जगह अब दिलीप सोनी को पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

हमले में हुई थी एएसआई की मौत

15 मार्च को शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में आदिवासी परिवार ने गांव के सनी द्विवेदी की बंधक बनाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। उसे छुड़ाने पहुंची पुलिस टीम पर भी पत्थर, लाठी- डंडों से हमला कर दिया था। इसमें एसएएफ के एएसआई रामचरण गौतम की मौत हो गई थी। वहीं, 13 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।