Petrol Diesel Price News Today: पेट्रोल के दाम में सीधे 5 रुपए की कटौती, डीजल की कीमत में भी आई भारी गिरावट, जानिए अब 1 लीटर के लिए देना हो कितना

Petrol Diesel Price News Today: पेट्रोल के दाम में सीधे 5 रुपए की कटौती, डीजल की कीमत में भी आई भारी गिरावट, जानिए अब 1 लीटर के लिए देना हो कितना

  •  
  • Publish Date - March 19, 2025 / 09:22 AM IST,
    Updated On - March 19, 2025 / 09:22 AM IST

Petrol Diesel Price News Today: 90 रुपए से नीचे आया पेट्रोल-डीजल का रेट / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • पेट्रोल के दाम में सीधे 5 रुपए की कटौती
  • डीजल के दाम में 4 रुपए की कटौती
  • अलग-अलग श्रेणी के शहरों में नए दाम जारी

काठमांडु: Petrol Diesel Price News Today रोजाना तेजी से बढ़ती महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी कटौती करने का ऐलान किया है, जिसके बाद से जनता के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दें कि जनता लंबे समय ये पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती किए जाने की मांग कर रही थी। वहीं, अब सरकार का ये फैसला जनता के लिए किसी सौगात से कम नहीं है।

Read More: Sunita Williams Returns: सुनीता विलियम्स ने जीती अंतरिक्ष की जंग! धरती पर हुई सफल लैंडिंग, NASA ने कहा- अंतरिक्ष यात्री पूरी तरह सुरक्षित

Petrol Diesel Price News Today ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पेट्रोल की कीमत में 5 रुपए और डीजल के दाम में 4 रुपए की कटौती की गई है। वहीं, बात करें केरोसिन की कीमत को ये भी 4 रुपए सस्ता हुआ है। ईंधन के दाम में कटौती के बाद अब श्रेणी ए के क्षेत्रों में पेट्रोल की कीमत 160.50 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 148.50 रुपए प्रति लीटर होगी। इन क्षेत्रों में चराली, विराटनगर, जनकपुर, अमलेखगंज, भलवारी, नेपालगंज, धनगढ़ी और बीरगंज शामिल हैं।

वहीं, पेट्रोल डीजल के दाम में कटौती किए जाने के बाद बी श्रेणी के शहरों में भी ईंधन के दाम घट गए हैं। श्रेणी बी के क्षेत्रों में, जिसमें सुरखेत और डांग शामिल हैं, पेट्रोल की कीमत 162 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 150 रुपए प्रति लीटर होगी।

वहीं, श्रेणी सी के क्षेत्रों में, जिसमें काठमांडू, पोखरा और दीपायल शामिल हैं, पेट्रोल की कीमत 163 रुपये और डीजल की कीमत 151 रुपये प्रति लीटर होगी। एनओसी ने कहा कि नई कीमतें शनिवार आधी रात से लागू होंगी।

पेट्रोल और डीजल के दाम में कितनी कटौती हुई है?

सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 4 रुपए की कटौती की है।

नई कीमतें कब से लागू होंगी?

ईंधन के ये नए दाम शनिवार आधी रात से लागू होंगे।

काठमांडू में 1 लीटर पेट्रोल और डीजल की नई कीमत क्या है?

काठमांडू में पेट्रोल ₹163/लीटर और डीजल ₹151/लीटर मिलेगा।

क्या केरोसिन के दाम भी कम हुए हैं?

हाँ, केरोसिन की कीमत में 4 रुपए की कटौती की गई है।

श्रेणी ए, बी और सी शहरों के ईंधन दाम में क्या अंतर है?

श्रेणी ए में पेट्रोल ₹160.50/लीटर, श्रेणी बी में ₹162/लीटर और श्रेणी सी में ₹163/लीटर होगा।

ताजा खबर