Collector-Commissioner Conference: कई जिलों के कलेक्टरों को कड़ी फटकार, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में दी नसीहत, शिकायत मिली तो….
Collector-Commissioner Conference : बैठक के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करने पर बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को भी मुख्य सचिव की फटकार का सामना करना पड़ा।
- कलेक्टरों की कार्यशैली को लेकर लगातार शिकायतें
- समीक्षा बैठक में मनरेगा की प्रगति पर असंतोष
- कमजोर जिलों को जल्द से जल्द स्थिति सुधारने के निर्देश
Bhopal News: प्रदेश में प्रशासनिक कामकाज की समीक्षा के दौरान कई जिलों के कलेक्टरों को कड़ी फटकार लगाई गई है। (Collector-Commissioner Conference) कलेक्टर–कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के बिंदुओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में नसीहत दी।
कलेक्टरों की कार्यशैली को लेकर लगातार शिकायतें
मुख्य सचिव ने कहा कि कई जिलों के कलेक्टरों की कार्यशैली को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। यदि कामकाज में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। (Collector-Commissioner Conference) बैठक के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करने पर बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को भी मुख्य सचिव की फटकार का सामना करना पड़ा।
समीक्षा बैठक में मनरेगा की प्रगति पर असंतोष
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस समीक्षा बैठक में मनरेगा की प्रगति पर असंतोष जताया गया। (Collector-Commissioner Conference) वहीं राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर भी मुख्य सचिव ने नाराजगी व्यक्त की। कॉन्फ्रेंस के कुल 85 बिंदुओं की जिलावार समीक्षा की गई, जिसमें कई जिलों की परफॉर्मेंस कमजोर पाई गई।
कमजोर जिलों को जल्द से जल्द स्थिति सुधारने के निर्देश
मुख्य सचिव ने कमजोर प्रदर्शन वाले जिलों को जल्द से जल्द स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। (Collector-Commissioner Conference) इसके साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर चल रहे जागरूकता कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई और इस दिशा में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि लापरवाही और ढिलाई किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रशासनिक जवाबदेही तय की जाएगी।
इन्हे भी पढ़ें:
-
- Surrendered Naxalites Appeal: दो दिन पहले सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने की शेष माओवादियों से समर्पण की अपील, जारी वीडियो में कही ये बातें..देखें
- CG Congress president: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की चर्चा तेज, सामने आया इस युवा नेता का नाम, देखें
- Shayari in Hindi: शायरी में कहें अपनों से अपने दिल की बात, Attitude, Romantic , Love Shayari में व्यक्त करें जज्बात
- Sunita Williams Net Worth: सुनीता विलियम्स को NASA से कितनी मिलती थी सैलरी? क्या है उनका नेटवर्थ और रिटायरमेंट के बाद कौन-कौन सी मिलेंगी सुविधाएं?
- Harsha Richhariya News : “नहीं छोड़ूँगी सनातन की राह…” हर्षा रिछारिया ने IBC24 पर किया एक्सक्लूसिव खुलासा, ‘अब्दुल और जोसेफ’ की धर्मांतरण की साजिशों की खोली पोल


Facebook


