Sheopur News: कलेक्टर साहब की दरियादिली कहा-मैं हूं ना, अनाथ बच्चों के सिर पर रखा हाथ, आर्थिक सहायता करने के दिए निर्देश

Sheopur News: कलेक्टर साहब की दरियादिली कहा-मैं हूं ना, अनाथ बच्चों के सिर पर रखा हाथ, आर्थिक सहायता करने के दिए निर्देश Collector placed his hand on the heads of orphans

  •  
  • Publish Date - August 23, 2023 / 12:50 PM IST,
    Updated On - August 23, 2023 / 12:54 PM IST

collector help to orphan children

This browser does not support the video element.

स्वदेश भारद्वाज,श्योपुरः

collector help to orphan children श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार ने जनसुनवाई में आये 4 मासूम बच्चों के सिर पर वात्सल्य पूर्ण हाथ रखकर रोते हुए बच्चों को ढाढस बंधाया और कहा-मैं हूं ना, सब ठीक कर दूंगा, उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता की जायेगी। इसके साथ ही सभी अधिकारी व्यक्तिगत रूप से भी बच्चों की मदद करेंगे।

Read More: CM Bhupesh Baghel Birthday: सीएम भूपेश बघेल आज मना रहे अपना 62वां जन्‍मदिन, सोशल मीडिया पर शेयर की खास तस्वीरें… 

दरअसल, ग्राम रायपुरा में रह रहे अपने किसी रिश्तेदार के यहां इन बच्चों की सबसे बड़ी बहन 13 साल की मासूम बालिका तनु पारिक है जो अपनी छोटी बहनो तनिष्का एवं उन्नती और 5 साल के भाई पार्थ के साथ जनसुनवाई में पहुंची थी। वहीं इन्होंने जनसुनवाई में बताया कि जयपुर में रहने वाले पिता ने तीन साल पहले मां और हम को छोड़ दिया था तब से वह मां के साथ जयपुर में ही रह रहे थे। तीन माह पूर्व मां की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई और उनका पालन पोषण करने वाला कोई नही बचा।

मां का स्वर्गवास होने के बाद बच्चे ग्राम रायपुरा अपने रिश्तेदार के यहां पर आ गए और तब से ही अपने रिश्तेदार के यहां रह रहे है। छोटे भाई-बहनों की देखभाल के चलते उसकी पढ़ाई भी छूट गई है। 13 साल की बालिका तनु अपनी पीड़ा बताते-बताते रो पडी। इस पर कलेक्टर संजय कुमार ने उसके सिर पर हाथ रखकर ढांढस बंधाया कि अब प्रशासन उनके साथ है।

Read More: बीच सड़क पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा, विदेश से लौटे शौहर ने बीवी को रखने से किया इंकार, तो पत्नी ने जो किया…. 

collector help to orphan children उन्होनें महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पाण्डेय को निर्देश दिये कि तत्काल बालिका का बैंक खाता खुलवाया जाए जिसमें जिले के सभी अधिकारी 2- 2 हजार रूपये की व्यक्तिगत रूप से मदद देंगे। इसके अलावा रेडक्रॉस से भी राशि दी जायेगी। मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का लाभ भी दिया जाएगा। तत्काल श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए की तत्काल इनका नाम बीपीएल में जोड़ा जाए और रहने के मकान और पढ़ाई के लिए स्कूल में एडमिशन के लिए निर्देश दिए वही कलेक्टर संजय कुमार ने बच्चों को दुलारते हुए कहा कि घबराने की बात नही है, उन्हें प्रशासन की ओर से घर भी बनाकर दिया जाएगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें