बीच सड़क पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा, विदेश से लौटे शौहर ने बीवी को रखने से किया इंकार, तो पत्नी ने जो किया….

High voltage drama of husband-wife : चार साल बाद विदेश से लौटे शौहर ने अपनी बीवी को घर में रखने से इंकार किया तो पत्नी ने जो किया। नगर थाना क्षेत्र के एरकी गांव का मामला बताया जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - August 23, 2023 / 12:20 PM IST,
    Updated On - August 23, 2023 / 12:22 PM IST

High voltage drama of husband-wife : जहानाबाद। जब पति काफी समय पर विदेश से लौटे और फिर वह पत्नी को अपने साथ रखने से इंकार कर दे तो फिर आप कल्पना कर सकते हैं कि पत्नी पर क्या गुजरेगी और ऐसे में पत्नी का उग्र होना भी लाजमी है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

बिहार के जहानाबाद में बीच सड़क पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा नजर आया, चार साल बाद विदेश से लौटे शौहर ने अपनी बीवी को घर में रखने से इंकार किया तो पत्नी ने जो किया। नगर थाना क्षेत्र के एरकी गांव का मामला बताया जा रहा है।

read more: बीच सड़क पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा, विदेश से लौटे शौहर ने बीवी को रखने से किया इंकार, तो पत्नी ने जो किया….

read more: Whatsapp Latest Update: लेटेस्ट अपडेट के साथ लौटा वॉट्सऐप, अब फोटो वीडियो के साथ कैप्शन को एडिट कर पाएंगे यूजर्स