Congress District President called former Sonsar MLA Nana Mohod a leader who eats the earnings of the sand of Haram
Bad words of Chhindwara Congress President Vishwanath Okte: छिंदवाड़ा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सौंसर में भाजपा के पूर्व मंत्री तथा पूर्व विधायक को कहा कि वे हराम की रेत की कमाई खाते है, कभी टैक्सी वाले नीेचे उतार देते थे। दरअसल, यह मामला है सौसर में कांग्रेस की जनसभा का छिंदवाड़ा कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भरे मंच से पूर्व स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री और सौंसर के पूर्व विधायक रहे नाना मोहोड़ को हराम की रेत की कमाई खाने वाला नेता बता रहे है।
ओकटे ने ना सिर्फ नाना मोहोड़ को हराम की रेत की कमाई खाने वाले कहा बल्कि उनका यह दावा है कि कभी मोहोड़ को टैक्सी वाले अपनी टैक्सी में बैठाते तक नहीं थे। दरअसल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है वीडियो उस समय का है जब पूर्व सीएम कमलनाथ सौंसर में सभा लेने पहुंचे थे, जहां पर मंच पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के बोल बिगड़ गए। विश्वनाथ ओक्टे ने मंच पर कहा कि यहां नाना मोहोड़ नहीं बोल रहा है, उसकी हराम की कमाई बोल रही है। यह रेत का पैसा है।
Bad words of Chhindwara Congress President Vishwanath Okte: ओक्टे यहीं नहीं रूके उन्होंने यह तक कह डाला कि एक ऐसा समय था जब ये टैक्सी में बैठते थे, तो टैक्सी वाले पैसा नहीं होने के कारण बीच रास्ते में इन्हे उतार देते थे। ये रेत का पैसा है, हम जवाब देंगे। गौरतलब हो कि इस वीडियो के सामने आने के बाद अब तक भाजपा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के इन बिगड़े बोल ने एक बार फिर छिंदवाड़ा की सियायत को गर्मा दिया है। – IBC24 से अजय द्विवेदी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें