Congress Leader Video Viral | Source : IBC24
मुरैना। Congress Leader Video Viral: 14 मार्च को पूरे देश में एक ओर जहां धूमधाम से होली का त्योहार मनाया गया तो वहीं दूसरी ओर मुस्लिमों ने रमजान के मौके पर जुमे की नमाज अदा की। इस बीच, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे। मस्जिदों के बाहर पुलिस बल की तैनाती भी दिखी। तो वहीं मध्यप्रदेश के शहरों में भी शांतिपूर्वक जुमे की नमाज अदा की गई।
इस बीच, मुरैना से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री और पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप मावई ने भगवा टोली पहनकर मस्जिद में जाकर जुमे की नमाज अदा की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि कांग्रेस नेता प्रबल प्रताप मावई पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समर्थन हैं।