कमलनाथ के नारियल तंज पर चौहान ने कहा:कांग्रेस नेता योजनाएं बंद करने के लिए साथ में रखते हैं ताला
कमलनाथ के नारियल तंज पर चौहान ने कहा:कांग्रेस नेता योजनाएं बंद करने के लिए साथ में रखते हैं ताला
भोपाल, 21 अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश में कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने के लिए अपने साथ ताला लेकर चलते हैं।
उन्होंने प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ के इस बयान यह प्रतिक्रिया दी कि चौहान योजनाओं का उद्घाटन करने के लिए अपनी जेब में नारियल रखकर चलते हैं।
अपने कई सार्वजनिक संबोधनों में, कमलनाथ ने चौहान को घोषणा मशीन और शिलान्यास मंत्री बताते हुए यह दावा किया है कि मुख्यमंत्री परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए अपनी जेब में नारियल रखते हैं।
अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने हमले तेज कर दिए हैं। राज्य में 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
चौहान के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में दिसंबर 2018 और मार्च 2020 के बीच मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ पर भाजपा द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया गया।
बयान में चौहान ने कहा, ‘‘ मैं नारियल लेकर चलता हूं क्योंकि मैं विकास और जन कल्याण के लिए काम करता हूं। वह ताला इसलिए रखते हैं क्योंकि वह योजनाओं पर ताले लगाकर उन्हें बंद करने का काम करते हैं।’’
वरिष्ठ भाजपा नेता (चौहान) ने कहा कि जब कमलनाथ राज्य में सत्तासीन पर थे, तो उन्होंने आदिवासी महिलाओं को पौष्टिक भोजन के लिए 1,000 रुपये प्रति माह, छात्रों के लिए साइकिल और लैपटॉप, लड़कियों की शादी के लिए पैसे और वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रा जैसी भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था।
मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने कहा, ‘‘ हां, कमल नाथ अपने साथ ताला लेकर जा रहे हैं और आने वाले चुनाव में जनता इसे भाजपा के कार्यालय में लगा देगी।’’
मिश्रा ने कहा कि ऐसा लगता है कि चौहान अपनी विदाई से पहले अपना आपा खो बैठे हैं और इस तरह की बातें करके लोगों का ध्यान वास्तविक मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।
भाषा दिमो राजकुमार

Facebook



