‘‘घटिया स्तर पर उतरी’’ कांग्रेस के नेता मतदान से पहले जनता को डरा-धमका रहे हैं : चौहान |

‘‘घटिया स्तर पर उतरी’’ कांग्रेस के नेता मतदान से पहले जनता को डरा-धमका रहे हैं : चौहान

‘‘घटिया स्तर पर उतरी’’ कांग्रेस के नेता मतदान से पहले जनता को डरा-धमका रहे हैं : चौहान

:   Modified Date:  November 4, 2023 / 10:18 PM IST, Published Date : November 4, 2023/10:18 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), चार नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को आरोप लगाया कि 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस घटिया स्तर पर उतर आई है और उसके नेता जनता को डरा-धमका रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई ने सोशल मीडिया मंच ‘‘एक्स’’ (पूर्व में ट्विटर) पर इस बयान के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है, ‘‘(सागर जिले के) रहली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता जीवन पटेल भरे मंच से बहनों को उनके घर का चूल्हा बुझाने की धमकी दे रहे हैं और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल हंस रही हैं। जनता ऐसी कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में बुरी तरह धूल चटायेगी।’’

चौहान ने इंदौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा में हिस्सा लेने के बाद इस वीडियो के संदर्भ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस घटिया स्तर पर उतर आई है। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जनता को डरा-धमका रहे हैं। इससे पहले, कमलनाथ भी यह कहकर सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को डरा चुके हैं कि उनकी चक्की बहुत बारीक पीसती है।’’

उन्होंने कहा,‘‘मैं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से कहना चाहता हूं कि कांग्रेस इस स्तर पर न उतरे। क्या स्वसहायता समूह की महिलाओं को यह चुनने का अधिकार नहीं है कि वे विधानसभा चुनावों में किस पार्टी को वोट देना चाहती हैं?’

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस को अगर उनसे दुश्मनी है, तो वह उनसे (चौहान) बदला ले ले और चाहे तो उनके बारे में ऊटपटांग भी बोल ले। उन्होंने कहा,’…लेकिन अगर मेरी बहनों को डराया-धमकाया गया, तो हम ऐसा करने वाले लोगों को छोड़ेंगे नहीं। ऐसे लोग यह न समझें कि वे लोगों को डराकर उनके वोट ले लेंगे। भाजपा और मैं स्वयं ऐसी धमकियों को बहुत गंभीरता से लेंगे।’’

भाषा हर्ष अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)