Congress MLA seeks resignation from CM: कांग्रेस ने सीएम से मांगा इस्तीफा

कांग्रेस विधायक ने सीएम से मांगा इस्तीफा, सामने आई ये बड़ी वजह, जानें…

Congress MLA seeks resignation from CM: कांग्रेस विधायक ने सीएम से मांगा इस्तीफा, सामने आई ये बड़ी वजह, जानें...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : September 13, 2022/4:34 pm IST

Congress MLA seeks resignation from CM: भोपाल। मध्य प्रदेश में माफिया और बदमाशों के हौसले अब भी बुलंद है। जिसके चलते बेखौफ शराब माफिया के गुर्गो द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। धार जिले के कुक्षी में अवैध शराब परिवहन को पकड़ने के लिए गई एसडीएम नवजीवन पवार एवं नायब तहसीलदार राजेश भिड़े की टीम पर शराब माफियाओं गुर्गो ने हमला कर दिया, जिससे दोनों अधिकारियों को चोट आई है। साथ ही उनके वाहनों मं भी तोड़फोड़ की गई।

ये भी पढ़ें- 3 साल की मासूम से रेप, कांग्रेसियों ने गृह मंत्री को भेजी ‘डॉल’, सीएम ने दिया ये बड़ा बयान

सज्जन ने मांगा इस्तीफा

Congress MLA seeks resignation from CM: धार जिले में आईएएस पर शराब माफियाओं के हमले ने मध्यप्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। कांग्रेस के सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि आईएएस नवजीवन ने शराब माफियाओं के ट्रक रोके थे इसलिए उनको किडनैप कर माफियाओं ने उन पर जानलेवा हमला किया है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि इस घटना के पीछे बीजेपी नेता और मंत्री हैं। लिहाजा जिम्मेदारों को इस्तीफा देना चाहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें