मध्यप्रदेश में 4 नई तहसीलों का गठन, कांग्रेस विधायक संजय यादव ने राज्य सरकार पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
Congress MLA Sanjay Yadav accuses the state government of violating the code of conduct
जबलपुरः प्रदेश के तीन जिलों में 4 नई तहसीलों का गठन होने के बाद कांग्रेस विधायक संजय यादव ने प्रदेश सरकार पर अचार संहिता और प्रक्रियाओं के उल्लंघन का आरोप लगाया है। कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा कि अचार संहिता और प्रक्रियाओं के उल्लंघन करते हुए राज्य सरकार ने इन नए तहसीलों का गठन किया है। इसके लिए विधिवत रूप से कोई अधिसूचना नहीं जारी की गई थी, और न ही APC की मीटिंग हुई है।
उन्होने कहा कि उपचुनाव की घोषणा के बाद राज्य सरकार ने तहसीलों का गठन किया है। इसके लिए सरकार ने अधिकारियों से क डेट में हस्ताक्षर करवाया है। लिहाजा ये खुले तौर पर आचार संहिता उल्लंघन है। इसके लिए हम चुनाव आयोग में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत करेंगे।
read more : मुंबई: हवाई अड्डे पर 19 लोगों की जान खतरे में.. सूचना मिलते ही मची अफरा-तफरी, पुलिस ने बताया फेक
बता दें कि राज्य सरकार ने टीकमगढ़ ज़िले में दिगौड़ा, खंडवा ज़िले में किल्लोद एवं मुँदी को तहसील बनाया है। इसके साथ ही
बुरहानपुर ज़िले में धूलकोट नाम की तहसील का गठन हुआ है। इस मामले को लेकर विपक्ष अब सरकार पर हमलावर है।

Facebook



