congress president election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग खत्म, जानें कितने डेलिगेट्स ने डाला वोट

congress president election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग खत्म, 455 पीसीसी डेलीगेट्स ने अध्यक्ष के लिए डाले वोट

  •  
  • Publish Date - October 17, 2022 / 04:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

congress president election: भोपाल। करीब 24 साल बाद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद को गैर गांधी नेता संभालेगा। भोपाल में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए वोट डाले जा चुके हैं। सुबह 10 बजे से पीसीसी के सभागार में पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने वोट डाला। 4 बजे तक 502 डेलीगेट्स में से 464 डेलिगेट्स ने वोट डाल दिया हैं। 47 वोट दूसरे प्रदेशों में डाले गए हैं। दिग्विजय सिंह, मीनाक्षी नटराजन और भारत जोड़ो यात्रा में शामिल डेलिगेट्स ने कर्नाटक में चलित बूथ में वोट डाले हैं। जबकि निर्वाचन में जिन डेलिगेट्स की ड्यूटी लगी थी उन्होंने उन प्रदेशों में ही अपने वोट का इस्तेमाल किया है।

ये भी पढ़ें- मां ने 2 साल के बच्चे के साथ किया ऐसा काम, मासूम ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, वीडियो वायरल

congress president election: बता दें कि कांग्रेस के सीनियर लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला है। पीसीसी में सबसे पहला वोट कमलनाथ ने डाला है। खड़के के समर्थन के आरोपों पर कमलनाथ ने कहा कि मैंने किसी का समर्थन नहीं किया है, ये कोई नहीं कह सकता कि मैंने खड़गे के समर्थन में कहीं कुछ भी बोला है। उधर विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि अब जी 23 की नाराज़गी खत्म हो जानी चाहिए क्योंकि जी 23 में जो बदमाशी कर रहे थे वो अब दूसरे दलों में चले गए हैं। वोट डालने वाले कांग्रेस नेताओं ने थरुर और खड़गे में से अपनी पसंद बताने से ज़रुर मना कर दिया लेकिन ये कहा कि भले दो लोगों में मुकाबला हो फिर भी जीत कांग्रेस की ही होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें