Bhopal News: मंत्री विजय शाह के बंगले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, नेम प्लेट पर पोती कालिख, जानिए क्या है पूरा मामला

BJP Minister Vijay Shah On Colonel Sophia Qureshi: मंत्री विजय शाह के बंगले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, नेम प्लेट पर पोती कालिख, जानिए क्या है पूरा मामला

Bhopal News: मंत्री विजय शाह के बंगले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, नेम प्लेट पर पोती कालिख, जानिए क्या है पूरा मामला

UP Road Accident | image Source: IBC24 File Photo

Modified Date: May 13, 2025 / 10:10 pm IST
Published Date: May 13, 2025 10:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विजय शाह के बयान से प्रदेश में विवाद और नाराजगी।
  • भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेम प्लेट पर कालिख पोती।
  • कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह से इस्तीफे की मांग की।

भोपाल: BJP Minister Vijay Shah On Colonel Sophia Qureshi मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के बयान से पूरे प्रदेश में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है। उनके विवादित बयान को लेकर नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने मंत्री के सरकारी बंगले के बाहर प्रदर्शन करते हुए उनकी नेम प्लेट पर कालिख पोत दी। इतना ही नहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग की है।

Read More: PM Modi Speech: आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी का संबोधन आज 3:30 बजे, सीजफायर के बाद वायुसेना के शूरवीरों से की मुलाकात

जानिए क्या है पूरा मामला

 ⁠

BJP Minister Vijay Shah On Colonel Sophia Qureshi दरअसल, हालही में मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि “जिन्होंने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे, उन कटे-पिटे लोगों को हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई। उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और पीएम मोदी ने उनकी बहन के जरिए उनकी ऐसी-तैसी करवा दी। पीएम मोदी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।