GST शह मात The Big Debate: गौमांस GST फ्री..MP में उबली सियासत! कांग्रेस का गौमांस की बिक्री को लेकर सवाल, देखिए पूरी रिपोर्ट
MP News: गौमांस GST फ्री..MP में उबली सियासत! कांग्रेस का गौमांस की बिक्री को लेकर सवाल, देखिए पूरी रिपोर्ट
MP News | Photo Credit: IBC24
- कांग्रेस का आरोप: गौमांस पर 0% GST
- बीजेपी गाय के नाम पर राजनीति करती है
- जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से सवाल पूछा
भोपाल: MP News नवरात्रि के पहले दिन से GST रिफॉर्म लागू हो गए। बीजेपी ने इसे बड़े जोर-शोर से बचत उत्सव के तौर पर मनाया। कहा कि जरूरत के सामान अब सस्ते हो गए हैं। एमपी की दुकानों पर स्वदेशी वाले पोस्टर लग गए, लेकिन इसी बीच जीतू पटवारी ने एक सियासी बम फोड़ दिया। कहा कि सरकार ने गौमांस के निर्यात पर 0 % GST लागू कर दिया है जो पहले 18% थी। पटवारी ने सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी को गाय के नाम पर केवल वोट लेना है। उसका गौरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। इधर बीजेपी ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस का हाथ, गो तस्करों के साथ है।
MP News जीतू पटवारी ने जिस अंदाज में एमपी की सरकार और GST रिफॉर्म पर सवाल उठाए। उसने बीजेपी को असहज कर दिया। पटवारी से सीधे-सीधे मोहन यादव को टारगेट करते हुए कि एमपी सरकार ने गोमांस पर जीरो प्रतिशत GST कर दिया है और इस पर गोभक्त मुख्यमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकला।
बीजेपी ने भी बचाव में तर्क दिए उसने 2004 से गोकसी रोकने के कानून बनाने का हवाला दिया औऱ साथ ही साथ ये भी कह दिया कि उन्हें ये नहीं समझ आ रहा कि जीतू पटवारी ये आरोप किस आधार पर लगा रहे हैं।
कांग्रेस पहले से ये कहती रही है कि बीजेपी, गाय और गोबर के नाम पर केवल राजनीति करती है। और अब गौमांस पर GST जीरो परसेंट होने के बाद कांग्रेस ने 26 और 27 सितंबर को एमपी में प्रदर्शन की तैयारी में है। अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि इस मुद्दे को उठाकर कांग्रेस, बीजेपी को घेर पाएगी या बीजेपी अपनी कुशल रणनीति से आरोपों के इस चक्र को तोड़ पाएगी।

Facebook



