Kamal Nath targeted the Shivraj government
Congress state president ‘Kamal Nath’ surrounded by CM’s questions : भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज फिर पूर्व सीएम कमलनाथ से सवाल किया है। सीएम शिवराज ने सवाल करते हुए कहा कि वैसे तो मैंने कल ही पूछा था तो वह बता नहीं रहे हैं कि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर बुलडोजर क्यों चलाया था। आज मैं कमलनाथ जी से एक सवाल और पूछ रहा हूं ताकि सनद रहे। उनके राज में कानून और व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से फेल हो गई थी। उन्होंने वादा किया था घरेलू अपराध पर नियंत्रण हेतु पुलिस हेल्पलाइन स्थापित की जाएगी। कमलनाथ जी आपने कौनसी हेल्पलाइन स्थापित की यह तो बताइए।
वहीं सीएम शिवराज ने आज दिग्विजय सिंह पर भी तंज कसा उन्हें कहा कि दिग्विजय जी के बारे में यह प्रसिद्ध है, वो जिसके कंधे पर हाथ रख देते हैं उसका परमकल्याण ही उनके दिल में होता है। अब यह दिग्विजय का एक स्टाइल है कहते क्या है। दिल में क्या है और करते क्या हैं। यह आज तक कोई नहीं जान पाया।
सीएम शिवराज ने विकास यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारी विकास यात्राएं निरंतर जारी है मुझे बताते हुए खुशी है कि, विकास यात्रा में अब तक 27421 लोकार्पण हए है कांग्रेस का नाम लिए बगैर सीएम ने कहा कि जिन्हें विकास दिखाई नहीं देता मैं उन्हें दिखा रहा हूं लोकार्पण का मतलब है जो काम पूरे हो गए हैं उन्हें जनता को समर्पित करना, 27421 लोकार्पण और शिलान्यास जो काम स्वीकृत हैं उनके शिलान्यास किए गए हैं 20676 हैं और विकास यात्रा में 4 लाख 88 हजार 146 बहनों और भाइयों की समस्याओं का पॉजिटिव समाधान हुआ है।