The gate of this dam opened in the capital, these rivers are in spate due to

राजधानी में खोला गया इस डैम का गेट, भारी बारिश से उफान पर हैं ये नदियां, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Kaliasot Dam Gate Opened: The gate of this dam opened in the capital, भारी बारिश से उफान पर हैं ये नदियां, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : August 10, 2022/8:40 am IST

भोपाल।Kaliasot Dam Gate Opened: भोपाल में पिछले कई घंटों से बारिश का दौर जारी है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में देर रात भी तेज बारिश हुई है। बारिश के बाद सभी तालाब लबालब भर गए हैं। तालाब भरने के बाद कलियासोत डैम का गेट खोला गया है। वहीं, मौसम विभाग में राजधानी भोपाल समेत नर्मदापुरम और अन्य संभागों में येलो अलर्ट जारी किया है।

कोरोना के बढ़ते आंकड़े ने व्यापारियों की बढ़ाई चिंता, उपराज्यपाल से की ये अपील

Kaliasot Dam Gate Opened: बता दें मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। ज्यादातर डैम लबालब हो गए हैं। हालात ये हैं कि अब डैम के गेट खोलकर पानी छोड़ना पड़ा रहा है। इससे जन-जीवन भा काफी प्रभावित हो रहा है। इसे देखते हुए कलियासोत डैम का एक गेट खोल कर पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। इतना ही नहीं बारिश के सीजन में कई बार कलियासोत डैम के गेट खुल चुके हैं।

और भी है बड़ी खबरें…