Jyotiraditya Scindia's strong attack on Rahul Gandhi
ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार कई सभाएँ कर रहे हैं। 4 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह भी पूरे दिन उनके साथ रहे। शाम में आख़िरी सभा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शहर ग्वालियर में रखी थी। इस सभा में लाखों की भीड़ पहुँचीं जो अमित शाह और ज्योतिरादित्य सिंधिया को सुनने आई थी। अपने सम्बोधन की शुरुआत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत से की।
अमित शाह के तारीफ़ों के बांधे पुल
केंद्रिय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता से अपने सम्बोधन में अमित शाह के स्वागत में कहा की, देश के आंतरिक सुरक्षा में एक नया इतिहास लिखने वाले अमित शाह जी का ग्वालियर की धरती पर स्वागत है। आज़ादी के बाद अगर भारत को पूर्ण रूप से सुरक्षित रखने का काम किसी गृह मंत्री ने किया है सरदार पटेल जी के बाद वो अमित शाह जी ने किया है । एक ऐसे गृह मंत्री जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर को भारत का अंग बनाने के लिए धारा 370 रद्द करने का एतिहासिक कदम को लागू करने का काम किया है। अमित शाह के नेतृत्व में ट्रिपल तलाक़ जैसा काला क़ानून ख़त्म कर महिलाओं को समान हक़ देने का काम पूर्ण हुआ।
ग्वालियर के इतिहास का किया बखान
ग्वालियर शहर के बारे में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा की, ग्वालियर की भूमि इतिहास की समृद्धि है, संस्कृति का भंडार है, और क्षमताओ का भंडार है। इतिहास के किसी भी सदी में देख ले या पन्ना पलट ले, जहाँ कहीं भी विकास और प्रगति का रास्ता भारतवर्ष में रहा है वह ग्वालियर से निकल का रहा है। ग्वालियर प्रगति और विकास में सदैव अव्वल रहा लेकिन आज़ादी के बाद जो 55 वर्ष कांग्रेस का काल रहा 2003 तक, उस समय में आपका और हमारा ग्वालियर विकास से अवरूद्ध रहा है।
भाजपा के पिछले तीन सालों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा की, तीन साल एमपी में भाजपा के शासन काल को मिला अगर उसमे से कोरोना काल को निकाल दे तो केवल पंद्रह महीने भाजपा को मिला है, और आज मैं गर्व से कह सकता हूँ इन पंद्रह महीनो में भाजपा ने जितने विकास कार्य किए है उतने कांग्रेस ने अपने 55 साल में नहीं किया।
कमलनाथ की 15 महीने की सरकार को घेरा
2018 में बनी कांग्रेस की सरकार पर बात करते हुए उन्होंने कहा की, हमने सोचा था कि 15 सालों में भाजपा के शासन से लम्बी लकीर हम खींचेंगे लेकिन 2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी, वो सरकार जनता , विकास और प्रगति के लिए नहीं बनी, वो सरकार ग़रीबों – मज़दूरों के लिए नहीं बनी वो सरकार केवल एक जोड़ी के लिए बनी। और जब जब आपका सेवक उस जोड़ी के पास जाते थे ग्वालियर के आवाज़ और गुहार को लेकर ( विकास की योजनाओं ) तब तब ना विधायक के लिए समय ना मंत्री के लिए समय, तब तब मुख्यमंत्री कहते थे चलो चलो ! तो जिस मुख्यमंत्री ने ग्वालियर की जनता को कहा चलो चलो , ग्वालियर के विधायक को कहा चलो चलो और उस मुख्यमंत्री को मध्यप्रदेश की जनता ने कहा ‘चलो चलो!’
और आज मुझे गर्व की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आशीर्वाद से जो सरकार बनी उसका बैलेन्स शीट आपके सामने रखना चाहता हूँ। हमारा ग्वलीयर बदलता ग्वालियर। ग्वालियर के विकास योजनाओं को गिनाया। 15 महीने के अल्प समय में ग्वालियर में विकास का खाका बनाया है। हमारे ग्वालियर में भव्य एअरपोर्ट बन रहा है, जिसका शिलान्यास हमारे माननीय गृह मंत्री ने ही किया था। और मैं गारंटी देता हूँ ग्वालियर एअरपोर्ट देश का ही नहीं पूरे विश्व मे सबसे कम समय में बनने वाला एअरपोर्ट होगा। दिसंबर या जनवरी के माह में शिलान्यास होगा।
ग्वालियर में प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से दूसरे तरफ़ भव्य नया रेलवे स्टेशन बन रहा है। तीसरी तरफ़ स्वर्ण रेखा नाला जो इतिहास में नाला हुआ करता था उसके ऊपर एलिवेटेड रोड 1300 करोड़ का बन रहा है। इस ग्वालियर में गर्मी के माह में पानी के लिए लम्बी लाइन लगती थी हमने क़सम खाया था की चम्बल का पानी हम ग्वालियर लाएँगे! आज इस मंच से मैं शिवराज सिंह जी को धन्यवाद देना चाहता हूँ, 1400 करोड़ की चम्बल से पानी लाने वाला प्रोजेक्ट मंज़ूर हो गई है।
स्वास्थ्य की सुविधा के लिए 1000 बिस्तर वाला 400 करोड़ का अस्पताल भाजपा की सरकार ने बनाया है । 165 करोड़ का मल्टी स्पेशीऐलिटी अस्पताल बनाया है । हम विकास का गैरंटी नहीं देने आए है हम विकास करके आपके सामने आए है।
UNESCO ने ग्वालियर को संगीत की नगरी का तमग़ा
अपने अभिवादन में केंद्रीय मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री के आशीर्वाद , माननीय गृह मंत्री के आशीर्वाद से इस तानसेन की नगरी को UNESCO द्वारा संगीत की नगरी का तमग़ा मिल गया है ।
17 तारीख़ को कांग्रेस का बोरिया बिस्तर बँधवा कर रवाना करेंगे
अपने सम्बोधन में केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को जमकर घेरा कहा, ग्वालियर के वासीयों एक तरफ़ झूठ-फूट और लूट की सरकार है एक ऐसी सरकार जो कहती है मुहब्बत का दुकान है, लेकिन उस मुहब्बत की दुकान में केवल का नफ़रत का समान है। इस देश का नाम अगर किसी ने उजागर किया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उजागर किया है। देश का झंडा केवल विश्व में नहीं, जी 20 की अध्यक्षता करके एक एक देश के राष्ट्राध्यक्ष को माँ भर्ती के झंडे पर मत्था टेकने के लिए मजबूर कर दिया। भारत माँ के तिरंगे को केवल विश्व में नहीं चाँद पे भी गाड़ के रखने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया। तो एक तरफ आपके समक्ष है डबल इंजन की सरकार और दूसरे तरफ़ बिना इंजन की सरकार। तो 17 तारीख़ को संकल्प ले, इस चुनाव के ज़रिए ग्वालियर का नवनिर्माण तय करेंगे, मध्यप्रदेश का नवनिर्माण तय करेंगे, मध्य प्रदेश को कमल के फूल ने बीमार प्रदेश से बेमिसाल प्रदेश बनाना है वो सफ़र आगे चलना चाहिए या नहीं ये तय करेंगे। ये कांग्रेस की बोरी बिस्तर बांध कर हम 17 तारीख़ को रवाना करेंगे।
जन जन के प्रत्याशी है प्रधूमन सिंह तोमर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, प्रधूमन सिंह तोमर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रत्याशी हैं, गृह मंत्री अमित शाह के प्रत्याशी है, भाजपा अध्यक्ष के प्रत्याशी हैं, समस्त मध्य प्रदेश भाजपा नेतृत्व के प्रत्याशी है, भाजपा के एक एक कार्यकर्ताओं के प्रत्याशी है और सबसे महत्वपूर्ण मेरी ग्वालियर की जनता के जन जन के प्रत्याशी भी प्रधूमन सिंह तोमर है।