दामाद ने अपनी ही पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर हुआ था विवाद
दामाद ने अपनी ही पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर हुआ था विवाद! damad killed wife and sas
मंडला। damad killed wife and sas मध्यप्रदेश के मंडला में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आया है। यहां दमाद ने अपनी ही पत्नी और सास की हत्याकर मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी दमाद ने कुल्हाड़ी से वार किया है।
damad killed wife and sas मिली जानकारी के अनुसार, घटना मवई थाना क्षेत्र के झिंगरा टोला गांव का है। बताया जा रहा है कि दमाद, पत्नी और सास के बीच कुछ परिवारिक विवाद हुआ। जिसके चलते आरोपी दमाद ने पत्नी और सास को मौत के घाट उतार दिया।

Facebook



