धर्मान्तरण मामले में आया नया मोड़! जुड़े हैं कलेक्टर की पत्नी के तार, लीगल राइट ऑब्जर्वेटरी ने किया खुलासा

Damoh conversion case धर्मान्तरण मामले में आया नया मोड़! जुड़े हैं कलेक्टर की पत्नी के तार, लीगल राइट ऑब्जर्वेटरी ने ट्वीट कर दी जानकारी

  •  
  • Publish Date - November 17, 2022 / 06:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST
Damoh conversion case

Damoh conversion case

Damoh conversion case: दमोह। दमोह में धर्मांतरण मामले में आए दिन नई नई बातें सामने आ रही है। वही आज लीगल राइट ऑब्जर्वेटरी ने टि्वटर हैंडल के माध्यम से एक ट्वीट किया है। जिसमें दमोह कलेक्टर डॉक्टर एस कृष्ण चैतन्य की पत्नी को इस पूरे मामले में लिप्त बताया है। बता दें कि, लीगल राइट ऑब्जर्वेटरी के द्वारा 16 नवंबर की रात करीब 10 बजे एक ट्वीट किया गया। जिसमे दमोह धर्मान्तरण मामले में दमोह कलेक्टर की पत्नी एफसीआरए एनजीओ में काम कर रही है। साथ ही उनके कार्यक्रमों में जाती है और जज उनके कार्यक्रमों में शामिल है। वहीं उसमें यह भी लिखा है कि, धर्मान्तरण मामले में आरोपी बिसिप अजय लाल की अग्रिम जमानत पर सुनवाई है,मामले में तत्काल संज्ञान ले।

कलेक्टर ने जवाब देने से किया इंकार

Damoh conversion case: वही इस ट्वीट में लीगल राइट ऑब्जर्वेटरी ने दमोह कलेक्टर, मध्यप्रदेश के गवर्नर तथा ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी टैग किया है। जिस कारण अब हंगामा मच गया है। वही इस मामले में जब ibc24 ने दमोह कलेक्टर कार्यलय पहुंचकर उनसे बात करनी चाही तो, उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि, मुझे इस मामले में किसी को कुछ जबाब देने की जरूरत नहीं है, मैं प्रशासन को जवाब दे दूंगा।

बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने उठाया था मुद्दा

Damoh conversion case: गौरतलब है कि रविवार को बाल अधिकार संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के द्वारा दमोह आकर ईसाई मिशनरी के बालग्रहों का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें धर्मान्तरण जैसे कई सबूत उनके हाथ लगे थे। जिनको लेकर उनके द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद करीब 5 घंटे मेहनत करते हुए दमोह के देहात थाना पहुंचकर एफ आई आर कराई गई थी। तब से लेकर आज तक मामले में मीडिया ने दमोह कलेक्टर से कई बार बात करने का प्रयास किया, मगर दमोह कलेक्टर मीडिया के सवालों का जबाब देने से पल्ला झाड़ लिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें