Ganga jamuna school syllabus: भोपाल। दमोह के गंगा जमना स्कूल मामलें में रोज नए खुलासे हो रहे है। राज्य बाल आयोग की कार्रवाई के बाद स्कूल की जब्त किताबों में कुछ ऐसी किताबे भी मिली है। जिनमें धर्म विशेष के प्रश्नों को पढ़ना और जंक जवाब देना सभी बच्चों के लिए आवश्यक था। हैरान करने वाली बात यह है कि केजी कक्षा में ही विवादित सिलेब्स बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। इस किताब में 5 ऐसे सवाल थे जो धर्म विशेष की कट्टरता से जुड़े थे इसमें हिन्दू बच्चो को भी जवाब देने जरूरी थे।
Ganga jamuna school syllabus: बताया जा रहा है कि गैर मुस्लिम बच्चों को भी दबाव देकर पढ़ाया और रटवाया जाता था। इस मामलें में चौकानें वाला खुलासा यह है यह किताब क्रिसेंट भोपाल स्कूल की है, यह किताब दमोह के गंगा जमना स्कूल में पढ़ाई जा रही थी, वही स्कूल में पहली से 11 वीं तक उर्दू सब्जेक्ट हर छात्र के लिए बिना मर्जी भी अनिवार्य था।
ये भी पढ़ें- “साक्षी और श्रद्धा पर कभी ओवैसी ने बयान नहीं दिया” गृहमंत्री ने इस बयान पर किया पलटवार
ये भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा, जल्द होने जा रहा डीए में वृद्धि का ऐलान, जानें कितनी बढ़ जाएगी सैलेरी
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र के लोग आतुर हैं प्रदेश की भाजपा सरकार को…
12 hours agoउज्जैन में एक ही परिवार के चार लोग घर में…
12 hours ago