Conversion And Human Trafficking : शहर के क्रिश्चियन कॉलोनी में पुलिस ने मारा छापा, 12 नाबालिग बच्चे बरामद, धर्मांतरण और मानव तस्करी का मामला दर्ज

शहर के क्रिश्चियन कॉलोनी में पुलिस ने मारा छापा, 12 नाबालिग बच्चे बरामद..Conversion And Human Trafficking: Police raided Christian Colony

Conversion And Human Trafficking : शहर के क्रिश्चियन कॉलोनी में पुलिस ने मारा छापा, 12 नाबालिग बच्चे बरामद, धर्मांतरण और मानव तस्करी का मामला दर्ज

Conversion And Human Trafficking: Image Source-IBC24

Modified Date: February 1, 2025 / 10:42 am IST
Published Date: February 1, 2025 10:42 am IST

दमोह : Conversion And Human Trafficking : जिले में बुधवार रात को क्रिश्चियन कॉलोनी स्थित प्रवीण शुक्ला के मकान में कोतवाली पुलिस ने छापा मारा। इस छापे में 12 नाबालिग बच्चे बरामद हुए। इन बच्चों के पास से कोई भी दस्तावेज़ नहीं मिला था, जिससे उनकी पहचान और उनसे जुड़े अन्य जानकारी का कोई स्पष्ट विवरण पुलिस को नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने इन बच्चों को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया और मामले में जांच रिपोर्ट मांगी।

Read More : Maithali Thakur CG State Song : लोक गायिका मैथिली ठाकुर की आवाज़ ने बिखेरा जादू, गाया छत्तीसगढ़ का राजगीत, सीएम साय ने सराहा

Conversion And Human Trafficking : बाल कल्याण समिति ने इन बच्चों से पूछताछ की और फिर उन्हें सागर भेजा गया। बीती रात राज्य बाल आयोग के सदस्य ओमकार सिंह ने दमोह शहर के सर्किट हाउस में एक पत्रकार वार्ता की, जिसमें उन्होंने बताया कि बाल कल्याण समिति की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने प्रवीण शुक्ला और अनामिका नामक महिला सहित दो लोगों के खिलाफ धर्मांतरण, मानव तस्करी और अन्य धाराओं में एफ आई आर पंजीबद्ध कर ली है। बाल आयोग ने इस मामले की जांच के लिए दमोह शिक्षा विभाग और प्रशासन के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।