Conversion Cases in Damoh : दमोह फिर बना धर्मान्तरण का हेडक्वार्टर! गुड शेफर्ड स्कूल के खिलाफ FIR करने के निर्देश, बच्चों के बैग में मिली बाइबिल
Conversion Cases in Damoh: Damoh again becomes the headquarters of conversion! Instructions to file FIR against Good Shepherd School, Bible found in children's bag
Conversion Cases in Damoh
Conversion Cases in Damoh : दमोह। मध्यप्रदेश में धर्मांतरण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सबसे ज्यादा धर्मांतरण के मामले जिला दमोह में सामने आ रहे हैं। दमोह धर्मान्तरण का हेडक्वार्टर बनते जा रहा है। फिर से दमोह में धर्मांतरण के मामले सामने आए है। जहां बच्चों ने शिकायत की है कि स्कूल प्रबंधन धर्म परिवर्तन करा रहा है। इस मामले में दमोह के गुड शेफर्ड स्कूल के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश दिए गए है।
Conversion Cases in Damoh : बता दें कि बच्चों के बैग से स्कूल की पुस्तकों की जगह बाइबिल की किताबें मिल रही है। साथ ही बच्चों पर स्कूल प्रबंधन बाइबिल पढ़ने का दवाब बना रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि बच्चों के एडमिशन फॉर्म में धर्म के कॉलम में क्रिस्चियन लिखा हुआ है।
हिंदू बच्चों के धर्मपरिवर्तन की शिकायत पर बाल आयोग ने दमोह के गुड शेफर्ड स्कूल में जांच की है। तो वहीं राज्य बाल आयोग ने कलेक्टर दमोह को गुड शेफर्ड स्कूल के प्रबंधकों पर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए है। बता दें कि 6 महीने पहले ही दमोह के गंगा जमुना स्कूल में धर्मपरिवर्तन के मामले में बड़ा बवाल हो चुका है। ये तो साफतौर से देखा जा रहा है कि दमोह में आए दिन बढ़ते धर्मांतरण के मामलो को देखते हुए शासन प्रशासन भी मौन बना बैठा है।

Facebook



