Damoh Flood News: दमोह में बारिश का कहर! गांव में बाढ़ जैसे हालात, 150 से ज्यादा लोग फंसे
Damoh Flood News: दमोह में बारिश का कहर! गांव में बाढ़ जैसे हालात, 150 से ज्यादा लोग फंसे
Damoh Flood News | Image Source | IBC24
- दमोह में बाढ़ का कहर,
- केवलारी गांव में 150 से ज्यादा लोग फंसे,
- गांव में घुसा नदी-नाले का पानी,
दमोह: Damoh Flood News: जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि पथरिया तहसील के केवलारी गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। गांव के बीच से बहने वाली साँझली नदी और पीला नाला उफान पर हैं, जिनका पानी गांव में घुस गया है।
Damoh Flood News: जानकारी के मुताबिक गांव के कई घरों में 2 फीट से ज्यादा पानी भर चुका है। पानी का स्तर लगातार बढ़ने से गांव वालों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि करीब 150 से ज्यादा लोग इस बाढ़ में फंसे हुए हैं। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन लगातार बारिश से मुश्किलें बढ़ गई हैं।
Damoh Flood News: ग्रामीणों ने बताया कि गाँव का पथरिया मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है, जिससे राहत सामग्री और बचाव दलों के पहुंचने में देरी हो रही है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। गौरतलब है कि दमोह समेत आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से नदियां-नाले उफान पर हैं। ऐसे में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ सकती है। प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें अलर्ट पर हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

Facebook



