Damoh Ganga Jamuna School: धर्मांतरण की पाठशाला! दमोह स्कूल में धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा, जानिए कैसे मैडम खरे बन गई अफसरा शेख
धर्मांतरण की पाठशाला! दमोह स्कूल में धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा, जानिए कैसे मैडम खरे बन गई अफसरा शेख! Damoh Ganga Jamuna School Ganga Jamuna School Damoh News
दमोह: Ganga Jamuna School Damoh News, Damoh Ganga Jamuna School जिले के स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब पहनाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। स्कूल पहुंची जांच टीम ने पाया कि स्कूल में लड़कियों को हिजाब पहनने के लिए दबाव बनाया जाता था। मामले में सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है।
Damoh Ganga Jamuna School दमोह में गंगा जमना स्कूल में छात्राओं को हिजाब पहनाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। गंगा जमना स्कूल की प्रिंसिपल और कई हिंदू टीचर्स ने धर्म परिवर्तन कर लिया है। गंगा जमुना स्कूल की प्रिसिंपल खरे से अफसरा शेख बन गई हैं। इसके अलावा स्कूल संचालक के पास हजारों एकड़ जमीन होने की भी खबर सामने आई है, जिसे लेकर विदेशी फंडिंग की भी आशंका है। वहीं बाल संरक्षण आयोग की टीम ने स्कूल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, जिसमें उन्हें कई सनसनीखेज जानकारी हाथ लगी है।
मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने धर्मातरण को लेकर कार्रवाई के साथ लव जिहाद वाली मानसिकता को लेकर कार्रवाई की बात कही है। वहीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि स्कूल देव स्थान माना जाता है लेकिन ये वहां भी कुकृत्य कर रहे हैं। धर्मांतरण को लेकर सीएम शिवराज ने भी कड़े निर्देश दिए थे, लेकिन जांच टीम ने ये खुलासा किया है कि स्कूल में बच्चों की मानसिकता बदलने की भी कोशिश हो रही थी, जो चौंकाती है। Ganga Jamuna School Damoh News

Facebook



