Continuous action on Ganga Jamna School Damoh
Continuous action on Ganga Jamna School Damoh : दमोह। मध्यप्रदेश के जिला दमोह में गंगा जमना स्कूल में लगातार कार्रवाई की जा रही है। एक बार फिर नगर पालिका के कर्मचारी और अधिकारी स्कूल पर कार्रवाई करने पहुंचे है। स्कूल की दूसरी मंजिल के अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। स्कूल में तीन से नगर पालिका कार्रवाई कर रही है। नगर पालिका सीएमओ समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद है। हिजाब मामला सामने आने के बाद से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है।