कलेक्ट्रेट पहुंची गंगा जमना स्कूल की प्रिंसिपल-शिक्षका, धर्मांतरण को लेकर किया बड़ा खुलासा, कही ये बात
Damoh school principal and teacher confession गंगा जमना स्कूल की प्रिंसिपल-शिक्षका पहुंची कलेक्ट्रेट, शिकायत कर मामले में जांच की मांग की
Ganga Jamuna School reached the shelter of the High Court
Damoh school principal and teacher confession: दमोह। इस वक्त मध्य प्रदेश में धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया हुआ है। गंगा जमना स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने के मामले में रोज नए मोड आ रहे है। इसी कड़ी मे आज बड़ा खुलासा हुआ है। जहां एक तरफ स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षिका पर धर्म परिवर्तन के आरोप लगाए जा रहे है तो उधर प्रिंसिपल-शिक्षका ने इसको लेकर खुद खुलासा किया है।
Damoh school principal and teacher confession: दमोह कलेक्ट्रेट पहुंची गंगा जमना स्कूल की प्रिंसिपल-शिक्षका ने कलेक्टर को शिकायत कर मामले में जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने अपनी स्वेच्छा से सन् 2000 में निकाह किया था। इसमें गंगा जमना स्कूल के संचालक का कोई हाथ नहीं है। ये हमने एपनी इच्छा के अनुसार किया है इसके लिए हमें किसी ने नहीं कहा।
ये भी पढ़ें- जनसुनवाई में पहुंची महिला ने किया फांसी लगाने का प्रयास, मचा हडकंप
ये भी पढ़ें- धर्मांतरण की पाठशाला को प्रशासन ने दिया दंड, तीन दिन के भीतर नहीं दिया जवाब तो…

Facebook



