Damoh News : दमोह गंगा जमना स्कूल का अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची नपा टीम, समुदाय विशेष की महिलाओं ने जमकर मचाया हंगामा
Encroachment on damoh ganga jamna school: अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची नपा कि टीम को समुदाय विशेष कि महिलाओ के विरोध का सामना करना पड़ा।
Encroachment on damoh ganga jamna school
Encroachment on damoh ganga jamna school : दमोह। दमोह हिजाब मामले में विवादों मे रहे गंगा जमना स्कूल के अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची नपा कि टीम को समुदाय विशेष कि महिलाओ के विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके बाद मोके पर पुलिस विभाग ने पहले महिलाओ को समझने का प्रयास किया। मगर जब हालत बिगड़ने लगे तो पुलिस ने महिला पुलिस के सहारे हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ दिया।
Encroachment on damoh ganga jamna school : बता दें कि मोके अतिक्रमण हटाने कि कार्यवाही के दौरान मोके पर पहुंची महिलाओ ने पहले जमकर नारेबाजी कि और उसके बाद हंगामा करने लगी। महिलाओ का कहना था कि हमें स्कूल चाहिए और प्रशासन स्कूल पर अतिक्रमण हटाने कि कार्यवाही को रोके।
Encroachment on damoh ganga jamna school : वहीं देखते ही देखते महिलाओ ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए महिला पुलिस बल के सहारे भीड़ को खदेड़ दिया। हलाकि उसके बाद रात्रि होने के कारण नपा ने अतिक्रमण कार्यवाही को रोक दिया और गंगा जमना स्कूल परिषर मे ताला लगाकर अपने अंडर मे कर लिया। जहा सुवह करीब 11 बजे से एक बार फिर अतिक्रमण हटाने कि कार्यवाही शुरू कि जाएगी।

Facebook



