Damoh news: दुकान बंद कर लौट रहे थे पिता-पुत्री, रास्ते में हुआ भयानक कांड, जानकर कांप उठेगी रूह

दुकान बंद कर लौट रहे थे पिता-पुत्री, रास्ते में हुआ भयानक कांड Accident happened on the way with father and daughter

  •  
  • Publish Date - May 10, 2023 / 08:49 PM IST,
    Updated On - May 10, 2023 / 08:49 PM IST

Father dies due to falling of tamarind tree, daughter's condition critical

दमोह। बादकपुर में देर रात एक दुखद घटनाक्रम सामने आया है, जहां पर देर रात बादकपुर में दुकान बंद करअपने घर जा रहे एक बाइक सवार पिता और बेटी पर अचानक इमली का पेड़ गिर गया। इस हादसे में पिता कि दर्दनाक मौत हो गई, वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बेटी को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे दमोह जबलपुर रिफर कर दिया गया।

read more: तेज रफ्तार का कहर.. अलग-अलग हादसे में सात लोगों ने गवाई जान, एक परिवार के तीन सदस्य भी शामिल  

मामले में जानकारी अनुसार, घटना दमोह के हिण्डोरिया थाना क्षेत्र के बादकपुर कि है, जहां पर बादकपुर निवासी अरविन्द गुप्ता देर रात अपनी दुकान बंद करके अपनी बेटी के साथ घर जा रहे थे, तभी रास्ते में लगे इमली के पेड़ के पास से जब बो गुजर रहे थे, तभी इमली का पेड़ उनके ऊपर गिर गया, जिसमें अरविन्द गुप्ता तथा उनकी बेटी दोनों चपेट में आकर गंभीर घायल हो गए।

read more: मातम में बदली शादी की खुशियां, दर्दनाक हादसे में दो महिला सहित चार लोगों की मौत 

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर ने अरविन्द गुप्ता को मृत घोषित कर दिया तथा बेटी कि हालत गंभीर होने के कारण उसका प्राथमिक उपचार कर उसे दमोह से जबलपुर रिफर कर दिया, वहीं मामले मे पिलिक ने जाँच शुरू कर दी है। IBC24 से जितेंद्र कुमार गौतम की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें