Heavy Rain in Damoh: दमोह में दो घंटे की बारिश बनी आफत! सड़कों से लेकर घरों तक भरा पानी, प्रशासन की खुली पोल

Heavy Rain in Damoh: दमोह में दो घंटे की बारिश बनी आफत! सड़कों से लेकर घरों तक भरा पानी, प्रशासन की खुली पोल

Heavy Rain in Damoh: दमोह में दो घंटे की बारिश बनी आफत! सड़कों से लेकर घरों तक भरा पानी, प्रशासन की खुली पोल

Heavy Rain in Damoh | Image Source | IBC24

Modified Date: July 8, 2025 / 03:43 pm IST
Published Date: July 8, 2025 3:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दमोह में मूसलाधार बारिश,
  • बारिश से जनजीवन बेहाल,
  • नपा और प्रशासन की लापरवाही उजागर,

दमोह: Heavy Rain in Damoh: दमोह में लगातार हो रही बारिश ने नगर पालिका और प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है। बीते 2 घंटों की मूसलाधार बारिश ने जिला अस्पताल, किल्लाई नाका, विजयनगर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से लेकर ग्राम आम चोपड़ा तक पूरे क्षेत्र को जलमग्न कर दिया है।

Read More : Drunk Woman Viral Video: नशे में धुत महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा! नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, वीडियो हुआ वायरल

Heavy Rain in Damoh: शहर की मुख्य सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। नालों और नालियों की सफाई न होने के कारण पानी का निकास पूरी तरह से बंद है जिससे बारिश का पानी गलियों और घरों में घुसने लगा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका हर साल नालों की सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च तो दिखा देती है, लेकिन जमीनी स्तर पर काम नहीं होता।

 ⁠

Read More : MP Police Reel Ban: अब वर्दी में रील बनाना पड़ेगा भारी! DIG ने जारी किया सख्त आदेश, सिविल ड्रेस में भी रील नहीं बना सकेंगे पुलिसकर्मी

Heavy Rain in Damoh:हालात यह हैं कि अगर सिर्फ 2 घंटे की बारिश ने यह हाल कर दिया है तो दो दिन लगातार बारिश हुई तो शहर और ग्रामीण इलाकों की स्थिति क्या होगी यह सोचकर ही लोग सहमे हुए हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी बारिश का पानी खेतों और कच्ची सड़कों पर भर जाने से आवाजाही पूरी तरह ठप होने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते प्रशासन ने ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त नहीं किया तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

Read More : Indigo Flight Cancelled: राजधानी एयरपोर्ट पर मानसून इफेक्ट! फ्लाइट कैंसिल और टाइमिंग में हुआ बदलाव, यात्रियों की संख्या में आई भारी गिरावट

Heavy Rain in Damoh: दमोह वासियों ने नगर पालिका और जिला प्रशासन से जल्द से जल्द नालों की सफाई कराने और जल निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है ताकि बरसात में शहरवासियों को जलभराव की परेशानी से न जूझना पड़े।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।