BJP National Secretary Pankaja Munde spoke on Ladli Bahna
Raid on pulse mill of Ganga Jumna school operator : दमोह। मध्यप्रदेश में जिला दमोह में गंगा जमुना संचालक के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इतना ही नहीं प्रशासन की नजर अब संचालक के ठिकानों पर भी है। गंगा जमना स्कूल के संचालक की अब दाल मिल पर छापा पड़ा है। वाणिज्य कर विभाग समेत करीब 3 टीमों ने यह कार्रवाई की है। शहर के फुटेरा वार्ड गौरीशंकर तिराहे की यह पूरी घटना है। टीम कार्रवाई में जुटी है।