Damoh Breaking News : गंगा जमना स्कूल संचालक के दाल मिल पर पड़ा छापा, वाणिज्य कर विभाग सहित 3 टीमों ने की ये कार्रवाई

Raid on pulse mill of Ganga Jumna school operator: मध्यप्रदेश में जिला दमोह में गंगा जमुना संचालक के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

  •  
  • Publish Date - June 9, 2023 / 04:06 PM IST,
    Updated On - June 9, 2023 / 04:06 PM IST

BJP National Secretary Pankaja Munde spoke on Ladli Bahna

Raid on pulse mill of Ganga Jumna school operator : दमोह। मध्यप्रदेश में जिला दमोह में गंगा जमुना संचालक के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इतना ही नहीं प्रशासन की नजर अब संचालक के ठिकानों पर भी है। गंगा जमना स्कूल के संचालक की अब दाल मिल पर छापा पड़ा है। वाणिज्य कर विभाग समेत करीब 3 टीमों ने यह कार्रवाई की है। शहर के फुटेरा वार्ड गौरीशंकर तिराहे की यह पूरी घटना है। टीम कार्रवाई में जुटी है।

read more : ‘दूल्हा-दुल्हन कभी नहीं बनाएंगे संबंध, लड़की की बहन भी जाएगी साथ’ युवती के पिता की शर्तें सुनकर लड़का बोला- फिर शादी करने का क्या फायदा

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें