Sagar Snake Bite/Image Credit: IBC24
Snake Bite Death Damoh News: दमोह: जिले के नोहटा थाना इलाके में एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है। यहां के रामपुरा में बुधवार रात खाट पर सो रहे पिता और उसके मासूम बेटे को किसी जहरीले सांप ने डस लिया। सर्पदंश की घटना के बाद पिता अपने बेटे और बीवी को लेकर बाइक पर बिठा झाड़फूंक कराने इधर-उधर घूमता रहा। वही हालत बिगड़ने पर वह अस्पताल पहुंचे जहां कुछ ही देर में पति की मौत हो गई। डॉक्टर्स की टीम ने उसके बेटे को गंभीर हालत में दुसरे अस्पताल रिफर किया लेकिन उसने ने भी दम तोड़ दिया। गाँव में हुई दो-दो मौतों से मातम पसरा हुआ हैं।
Snake Bite Death Damoh News: मृतक प्रकाश (28) और शिवांश (06) के मौत के मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों के शवों की जाँच के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है।