Damoh news: पुरानी रंजिश का खौफनाक खेल, गांव के लोगों ने ही कर दिया ये कांड, सुनकर उड़ जाएंगे होश

The young man assaulted due to old enmity, broke up during treatment पुरानी रंजिश का खौफनाक खेल, गांव के लोगों ने ही कर दिया ये कांड

  •  
  • Publish Date - February 21, 2023 / 02:35 PM IST,
    Updated On - February 21, 2023 / 02:36 PM IST

The young man assaulted due to old enmity, broke up during treatment

The young man assaulted due to old enmity: दमोह। जिले के जबेरा थानांतर्गत सिंग्रामपुर चौकी के ग्राम पोंडी आमघाट में देर रात एक युवक का हत्या कांड सामने आया है। यहां ग्राव के ही कुछ लोगों ने बुराई के चलते एक युवक के जमकर मारपीट कर दी। जिसके बाद युवक गंभीर घायल हो गया, वहीं घटना के बाद युवक को इलाज के लिए गांव के एक निजी प्राइवेट डॉक्टर के पास ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया। स्तिति गंभार होने की वजह से उसे जबलपुर रिफर किया जा रहा था, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

read more: Damoh news: पुलिस लाइन में महिला आरक्षक ने लगाई फांसी, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम अमर अहिरवार है, जो पौड़ी आमघाट का रहने वाला है। युवक के साथ पुरानी रंजिश के चलते ग्राव के ही कुछ लोगों ने जमकर लाठी डंडो से मारपीट कर दी, जिसके बाद युवक गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद युवक को एक निजी प्राइवेट डॉक्टर से प्राथमिक उपचार कराकर जबलपुर ले जाया गया, जहा उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले कि जांच शुरू कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें