Despite the ban, youths were firing with illegal pistols at the wedding
Harsh firing from illegal pistol in marriage: दतिया। शादी समारोह के दौरान वैध और अवैध हथियारों के साथ हर्ष फायरिंग करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है। इन सभी प्रतिबंधों के बाद भी हर्ष फायरिंग होना रुकने का नाम नहीं ले रहा। खासकर चंबल अंचल में हर्ष फायरिंग विवाह समारोह आदि में देखने को अधिक मिल जाते हैं।
मध्यप्रदेश के दतिया के थाना जिगना इलाके के ग्राम राजपुर में विवाह समारोह के दौरान एक युवक ने अवैध कट्टे से हर्ष फायरिंग की। हर्ष फायरिंग करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया और इसके बाद पुलिस हरकत में आई और हर्ष फायर करने वाले युवक जाहर सिंह बंशकार की खिलाफ आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की।
Harsh firing from illegal pistol in marriage: इस संबंध में SDOP दीपक नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि हर्ष फायरिंग के 2 मामले सामने आए थे और दोनों मामलों पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक हर्ष फायरिंग जैसी घटनाओं को लेकर काफी सख्त रुख अख्तियार किए हुए हैं । उन्होंने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सभी का आह्वान किया । हर्ष फायर जैसे कार्यों पर पूर्णतः रोक लगाई गई है। ऐसे प्रकरणों में हम कार्रवाई भी कर रहे हैं। IBC24 से अरुण मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें