Devrani-Jethani ki Ladai: रायता बनाने को लेकर घर में छिड़ा युद्ध! गुस्से में तमतमाकर देवरानी ने जेठानी पर फेंकी गर्म सब्जी, फिर….
Devrani-Jethani ki Ladai: रायता बनाने को लेकर घर में छिड़ा युद्ध! गुस्से में तमतमाकर देवरानी ने जेठानी पर फेंकी गर्म सब्जी, फिर....
Devrani-Jethani ki Ladai
दतिया। कभी कभी कुछ विवाद बेवजह ही बड़ा रूप धारण कर लेते हैं। छोटी-छोटी बातों पर आया गुस्सा इतना बेकाबू हो जाता है कि गुस्से में इंसान क्या कर रहा है ये उसे ही मालूम नहीं होता। कभ-कभी गुस्सा में बड़े विवाद के कारण परिवार भी टूट जाता है। ऐसा ही एक मामला सेंवड़ा थाना क्षेत्र के नहला गांव से सामने आया है, जहां घर में रायता बनाने को लेकर देवरानी और जेठानी में विवाद हो गया।
Read more: Nakli Kinnaro ki Pitai: नकली किन्नर बनकर गांव में ऐसा काम कर रहे थे चार आदमी, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल
दोनों को बीच विवाद इतना बड़ा कि देवरानी गुस्से में तमतमा गई और गर्म सब्जी का बर्तन जेठानी पर उड़ेल दिया, जिससे जेठानी की पीठ जल गई और घर की रसोई का मामला थाने तक पहुंच गया। सेंवड़ा थाने में देवरानी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। फिलहाल जेठानी का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Facebook



