Rewa Suicide News: घर के अंदर मिले पिता, पुत्र और बेटी के शव, इलाके में दहशत का माहौल, मौके पर पहुंची पुलिस

Rewa Suicide News: मऊगंज के गड़रा गांव में पिता, पुत्र और पुत्री का शव मिलने से सनसनी फल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कलेक्टर

  •  
  • Publish Date - April 4, 2025 / 04:25 PM IST,
    Updated On - April 4, 2025 / 04:57 PM IST

Jammu-Kashmir News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • मऊगंज के गड़रा गांव में पिता, पुत्र और पुत्री का शव मिलने से सनसनी फल गई।
  • मऊगंज के गड़रा गांव में पिता, पुत्र और पुत्री का शव मिलने से सनसनी फल गई।
  • मऊगंज जिले के गड़रा गांव के औसेरी साकेत के घर में पिता, पुत्र और पुत्री का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।

रीवा: Rewa Suicide News: मऊगंज के गड़रा गांव में पिता, पुत्र और पुत्री का शव मिलने से सनसनी फल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कलेक्टर और एसपी पहुंचे। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच चुकी हैं और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: PM Modi meets Yunus: मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भारत ने जताई चिंता 

घर में मिली तीन लाशे

Rewa Suicide News: बता दें कि, मऊगंज जिले के गड़रा गांव के औसेरी साकेत के घर में पिता, पुत्र और पुत्री का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। इस मामले का खुलासा दुर्गंध आने पर हुआ और इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे आईजी गौरव राजपूत ने कहा कि, पिछले दिनों हुई हिंसक घटना से इस घटना का कोई लेना देना नहीं है। तीनों शवों का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा हैं। रीवा से पहुंची FSL की टीम जाँच में जुटी हुई है। वहीं आईजी ने कहा कि, मामले में सभी पहलुओं पर तहकीकात की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Wife Harassment Video: ‘जिस दिन मैं अपने पे आ गई, तुम्हारे ऐसे टुकड़े करूंगी कि…’ धमकी देने लगी पत्नी तो पति ने बनाया वीडियो, फिर.. 

पूर्व विधायक ने जाहिर की नाराजगी

Rewa Suicide News: वहीं, पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है और कहा कि, मऊगंज के गड़रा गाँव में जो हुआ वह किसी से छुपा नहीं है। विधायक गड़रा गांव में दोबारा हुई इस घटना को लेकर पूर्व विधायक ने प्रशासन पर सवाल खड़ा किया है और कहा कि, मऊगंज जिले में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना के पीछे का जो कारण है पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।