Narsinghpur News: संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच
Narsinghpur News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के गाडरवारा अंतर्गत बोहानी गांव में संदिग्ध हालात में एक युवक का शव मिला है।
Narsinghpur News/Image Credit: IBC24
- नरसिंहपुर के बोहानी गांव में संदिग्ध हालत में एक युवक का शव मिला है।
- शव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
- शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने शुरू की जांच।
Narsinghpur News: नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के गाडरवारा अंतर्गत बोहानी गांव में संदिग्ध हालत में एक युवक का शव मिला है। शव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अब जांच में जुटी हुई है।
संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव
Narsinghpur News: नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सिहोरा चौकी में रविवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बोहानी गांव स्थित राघवनगर हाईस्कूल के पुराने गेट के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया, शव की सूचना जैसे ही लोगों को मिली क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग शव को देखने आने लगे।
पुलिस ने शुरू की जांच
Narsinghpur News: सूचना मिलते ही सिहोरा चौकी प्रभारी विजयपाल सिंह राजपूत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक मृत व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई थी। टीम मौके पर भेजी गई है, जहां जांच की जा रही है और पंचनामा की कार्यवाही जारी है। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 32 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। फिलहाल शव की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Facebook



