Publish Date - March 3, 2025 / 09:20 PM IST,
Updated On - March 3, 2025 / 09:34 PM IST
UP Latest News | Source : File Photo
HIGHLIGHTS
मध्यप्रदेश में एक बार फिर लाउड स्पीकर प्रतिबंद कराने की मांग उठने लगी है।
अब ये मांग संस्कृति बचाओ मंच ने उठाई है।
चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि नमाज में साउंड तेजी से बज रहा है।
भोपाल। MP Loudspeaker Ban Update: रमजान का महीना रविवार से शुरू हो गया है। इस बीच, मध्यप्रदेश में एक बार फिर लाउड स्पीकर प्रतिबंद कराने की मांग उठने लगी है। अब ये मांग संस्कृति बचाओ मंच ने उठाई है। संस्कृति बचाओ मंच संयोजक चंद्रशेखर तिवारी का मस्जिदों पर लाउड स्पीकर प्रतिबंद की मांग को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।
MP Loudspeaker Ban Update : चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि नमाज में साउंड तेजी से बज रहा है। तय पैमाने पर ही लाउड स्पीकर बजें। मस्जिदों के अंदर लाउड स्पीकर पर हमें कोई आपत्ति नहीं है। ऊपर के माइक उतरना चाहिए। लाउड स्पीकर को लेकर प्रशासन समान व्यवहार बरते नहीं तो नहीं तो नवरात्रि में 6 आरतियों में लाउड स्पीकर बजेंगे।
1. संस्कृति बचाओ मंच ने लाउड स्पीकर को लेकर क्या मांग उठाई है?
संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने मस्जिदों में लाउड स्पीकर पर नियंत्रण लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि नमाज के दौरान लाउड स्पीकर की आवाज तेज होती है, जिसे निर्धारित सीमा के भीतर ही बजाना चाहिए। वे मस्जिदों के अंदर लाउड स्पीकर के उपयोग का विरोध नहीं करते, लेकिन बाहरी माइक को बंद करने की मांग कर रहे हैं।
2. चंद्रशेखर तिवारी का लाउड स्पीकर को लेकर क्या बयान था?
चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि लाउड स्पीकर की आवाज तेज होने पर यह सार्वजनिक जगहों पर परेशानी का कारण बन सकती है। उन्होंने प्रशासन से समान व्यवहार की उम्मीद की है और चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो नवरात्रि के दौरान मंदिरों में भी लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया जाएगा।
3. लाउड स्पीकर के प्रतिबंध की मांग क्यों उठाई जा रही है?
लाउड स्पीकर के इस्तेमाल को लेकर विभिन्न समुदायों की धार्मिक गतिविधियों के बीच सामंजस्य की आवश्यकता महसूस की जा रही है। कुछ लोग इसे सार्वजनिक शांति और शोर के स्तर पर नियंत्रण की दृष्टि से जरूरी मानते हैं।