2 children died due to Dengue ; डेंगू ने फिर बरपाया कहर, 24 घंटे में सामने आए इतने नए मरीज, 2 बच्चों ने तोड़ा दम
Dengue wreaked havoc again, so many new patients appeared in 24 hours, 2 children died
Dengue cases increased in gorakhpur
2 children died due to Dengue ; ग्वालियर- बरसात का सिलसिला थमने के बाद से ही राजधानी सहित प्रदेश के कई शहरो में डेंगू के केस बढ़ने शुरू हो गए है। जिसको देखते हुए प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। वही डेंगू का सबसे ज्यादा प्रकोप मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में देखने को मिल रहा है। बता दें कि ग्वालियर में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 8 मरीज सामने आ चुके है। GRMC की जांच रिपोर्ट में 54 सैम्पल की जांच में 8 रिपोर्ट डेंगू के निकले है। इसके साथ ही ग्वालियर में इस सीज़न में अब तक डेंगू के 268 मरीज मिले है। जिनका इलाज जारी है। तो वही डेंगू की वजह से इस सीजन में 2 बच्चों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े: बिहार की इस आम लड़की ने जानें कैसे तय किया बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री बनने तक का सफर

Facebook



