Despite CM's displeasure, the roads of the capital could not be repaired

सीएम की नाराजगी की बावजूद नहीं हो सकी राजधानी की सड़कों की मरम्मत, नाकाम रही PWD, नगर निगम और CPA

सीएम की नाराजगी की बावजूद नहीं हो सकी राजधानी की सड़कों की मरम्मत! Despite CM's displeasure, the roads of the capital could not be repaired

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : October 28, 2021/11:40 pm IST

भोपाल: सीएम शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी के बावजूद राजधानी की सड़कों की मरम्मत नहीं हो पाई है। बता दें कि राजधानी की खस्ताहाल सड़कों को लेकर सीएम शिवराज ने नाराजगी जताई थी और 30 अक्टूबर तक सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए थे, लेकिन राजधानी की सड़कों की मरम्मत करने में तीनों निर्माण एजेंसी PWD, नगर निगम और CPA नाकाम रही हैं।

Read More: BJP MP गणेश सिंह और उनके दो सचिवों के खिलाफ मामला दर्ज, आचार संहिता और धारा 144 के उल्लंघन का आरोप

बता दें कि 28 दिन में सिर्फ 40 फीसदी ही सड़कों को ठीक किया जा सका है। अब भी 60 फीसदी सड़कों को मरम्मत की दरकार है। वहीं खस्ताहाल सड़कों को लेकर भोपाल के प्रभारी और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि सड़कों का सुधार करने के लिए 30 अक्टूबर तक का समय है, उसके बाद समीक्षा करेंगे। वहीं सड़कों की खराब हालत को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।

Read More: युवती को जबर्दस्ती उठा ले गए बस स्टॉप से, फिर 45 दिन तक बनाया हवस का शिकार